भिंडी की सब्जी कई प्रकार से बनाई जाती है, बड़े हों या बच्चे भिंडी की सब्जी सभी को बहुत अच्छी लगती है। मशालेदार भिंडी का तो जबाव ही नहीं। स्वादिष्ट और स्पाइसी भिंडी बनाने में आपको कुछ ही मिनट लगते हैं। मूल रूप से एक ग्रेवी आधारित भारतीय मसाला करी जिसे भिंडी, टमाटर, प्याज और मसालों के संयोजन से तैयार किया जाता है। यह अपने स्वाद के मिश्रण और मसालों के मिश्रण के लिए जाना जाता है। आइये जानते हैं यह भिंडी मसाला रेसिपी रेस्टोरेंट स्टाइल कैसे बनायी जाती है। तो क्या आप आज भिन्डी खाना पसंद करेंगे ? और आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये। धन्यवाद