“देशों के आपसी रिश्ते साझे हित पर आधारित होते हैं, न कि अंधभक्ति, समान मजहब या समान विचारधारा पर।” यदि ऐसा नहीं होता तो इजरायल और UAE के बीच व्यापारिक रिश्ता कभी नहीं बनता, कतर पर सऊदी अरब प्रतिबंध कभी नहीं लगाता और तालिबान को खाड़ी देश सबसे पहले मान्यता देते!
लेकिन पैगंबर मोहम्मद पर हदीस में लिखी सच्चाई बताने पर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल को पार्टी द्वारा निकाले जाने और खाड़ी देशों के समक्ष मोदी सरकार के घुटने टेकने को ‘कवरअप’ करने के लिए जिस कुतर्क के साथ मेनस्ट्रीम मीडिया व पत्रकारों के साथ सोशल मीडिया के मास्टरस्ट्रोकवादी और सरकारी हिंदुओं को उतारा गया है, वह केवल भारत की गरिमा गिराने वाले कुतर्क ही लिख, बोल और रिपोर्ट कर कर रहे हैं।
इन मास्टरस्ट्रोकवादियों का कुतर्क है कि भारत खाड़ी के देशों से 60 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है। ऐसे में इस्लामी देश भारत को ईंधन नहीं देंगे तो फिर क्या होगा?
भारत से जो खाद्यान्न, खाद्य तेल, दवा, वस्त्र एवं अन्य संसाधन खाड़ी देशों को जाता है यदि वो इस्लामी देश न पहुंचे तो क्या होगा? इस पर मास्टरस्ट्रोकवादी खामोशी बरतते हैं और मुख्यधारा की मीडिया कामचलताऊ अंदाज में लिख कर इसे जानबूझकर अंडर-प्ले कर देता है।
सोचिए यदि खाड़ी के देश भारत को ईंधन की आपूर्ति रोक दें फिर क्या होगा? करीब 50 लाख बैरल प्रतिदिन तेल का वो क्या करेंगे?
असल में उन देशों की कमर टूट जाएगी और वो भी आर्थिक संकट में फंसेंगे, जैसे इतने बड़े संसाधन वाला वेनेजुएला व ईरान फंसा हुआ है। वेनेजुएला के पास सऊदी से भी अधिक तेल है परंतु खरीददार नहीं, जिस कारण उसकी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है।
परंतु एक नेता और सरकार की चापलूसी में चाटुकार भारत की संप्रभुता, स्वतंत्रता और गरिमा तक को बड़ी बेशर्मी से रौंद रहे हैं, जो बेहद ख़तरनाक है। व्यक्ति पूजा आज राष्ट्र की अराधना पर भारी पड़ता जा रहा है। ‘इंदिरा इज इंडिया’ की तरह ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसा व्यक्तिपरक जुमला उछाल कर हर गलती को ढंकने और हर स्वस्थ आलोचना को दबाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है!
अमेरिका व यूरोपीय देशों के प्रतिबंध को धता बताते रूस और खाड़ी के देशों के प्रतिबंध को रौंदते फ्रांस का उदाहरण सामने रखने की जगह मास्टरस्ट्रोकवादी भारतीयों का हौसला तोड़ने के लिए अखबार से लेकर सोशल मीडिया तक चाटुकारिता का नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्थिति देश के लिए बेहद खतरनाक है।