संदीप देव। पहली तस्वीर (Pic1) 2003 की है। दैनिक जागरण में पहली बार मुझे क्राइम की बीट कवर करने को मिला था। एक क्राइम रिपोर्टर के नाते मैंने पहला साक्षात्कार तिहाड़ जेल के तत्कालीन महानिदेशक अजय अग्रवाल जी का किया था।

इस साक्षात्कार के बाद अजय अग्रवाल जी ने मेरे लिए एक आर्डर जारी किया और मुझे तिहाड़ जेल के कानून अधिकारी सुनील गुप्ता जी के पास भेजा कि संदीप देव को सभी जेल घुमाया जाए और कैदियों से मिलवाया जाए ताकि जेल की पूरी संरचना और कैदियों का रहन-सहन वो अपनी आंखों से देखकर रिपोर्ट कर सकें।
सुनिल गुप्ता जी की जीवनी पर अभी नेटफ्लिक्स की एक वेब सिरीज़ ‘ब्लैक वारंट’ नाम से आई है। इस संदर्भ में मैं गुप्ता जी का एक साक्षात्कार लेने परसों गया था।
करीब डेढ़ दशक बाद सुनिल गुप्ता जी से मिलकर (Pic2) पुराने दिनों की याद आ गई। सुनिल गुप्ता जी तिहाड़ के लॉ ऑफिसर सहित जनसंपर्क अधिकारी थे। उन्होंने तिहाड़ जेल में 35 साल तक सर्विस की है। तिहाड़ जेल में हम संवाददाताओं का एंट्री प्वांट सुनील गुप्ता जी ही थे। शीघ्र ही सुनिल गुप्ता जी के साथ रिकार्ड किया गया पॉडकास्ट India Speaks Daily पर अपलोड किया जाएगा।

इस पॉडकास्ट से आप तिहाड़ जेल के अंदर चलने वाले गैंगवार से लेकर मशहूर बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज तक के बारे में जानेंगे कि कभी वह एशिया के इस सबसे बड़े जेल पर कैसे रूल करता था? इसके अलावा भी हर वह पहलू जो ब्लैक वारंट में दिखाया गया है, हमने गुप्ता जी के साथ उस पर खुलकर चर्चा की है। आपको यह साक्षात्कार बेहद रोमांचक और जानकारी से भरपूर लगने वाला है। धन्यवाद।
पुस्तक के लिए लिंक https://kapot.in/product/black-warrant-pb/