बगैर सुरक्षा मंजूरी देश में प्रसारित हो रहा अल जजीरा अंग्रेजी न्यूज चैनल का देश से बोरिया-बिस्तर बंधना अब तय हो गया है। इस चैनल पर कट्टरपंथी इसलामिक विचार, मुसलिम भाईचारा तथा देश में सुन्नी समुदाय के पक्ष में तथा शिया समुदाय के खिलाफ पूर्वाग्रह वाली रिपोर्ट को बढ़ावा देने का आरोप है। इसके अलावा इस चैनल पर कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पक्षपाती डॉक्यूमेंट्री प्रसारित करने का आरोप है। इन सभी आरोपों के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इसकी सुरक्षा मंजूरी को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है!
बिना सुरक्षा मंजूरी के अल जजीरा को अपने अंग्रेजी चैनल का प्रसारण बंद करना ही पड़ेगा। वैसे तो गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जाता है कि कश्मीर में आतंकवाद को लेकर प्रसारित पक्षपातपूर्ण डॉक्यूमेंट्री के कारण ही मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी रदद् करने का फैसला कर लिया है। मालूम हो कि भारत में कंटेट प्रसारित करने के लिए चैनल को गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता होती है जबकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय प्रसारण लाइसेंस देता है।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी की मनमोहन सरकार ने 3 दिसंबर 2010 को अल जजीरा नेटवर्क को देश में अंग्रेजी न्यूज चैनल प्रसारित करने के लिए सुरक्षा मंजूरी दी थी, लेकिन कंटेट के जरिए देश में इस्लामी कट्टरता को बढ़ावा देने और समाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की स्थिति को देखते हुए मोदी सरकार ने इस मंजूरी को वापस लेने का निर्णय लिया है। मोदी सरकार ने 29 मई 2018 को उसे वापस ले लिया।
कतर द्वारा वित्त पोषित एजेआई इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड इस अल जजीरा अंग्रेजी चैनल को संचालित करता है। हालांकि इसके अधिकारियों ने इस संदर्भ में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। बताया गया है कि कश्मीर में आंतकवाद पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री को लेकर चैनल के प्रतिनिधियों ने सरकार के सामने अपनी सफाई भी पेश की है। लेकिन सरकार इस चैनल को और मोहलत देने के मूड में नहीं है।
अल जजीरा चैनल पर पहले भी लग चुका है प्रतिबंध
यह पहली बार नहीं है कि अल जजीरा चैनल को इस तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा हो। भारत के प्रति यह चैनल पहले से ही विद्वेष फैला रहा है। इस कारण इस चैनल पर पहले भी पाबंदी लगाई जा चुकी है। साल 2015 में इस चैनल पर पांच दिन प्रसारण बंद करने की पाबंदी लगाई गई थी। यह पाबंदी भारत का गलत मानचित्र प्रसारति करने के लिए लगाई थी। उसने अपने चैनल पर भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य के संदर्भ में गलत मानचित्र प्रसारित कर दिया था। इस गलती के कारण इन चैनल के प्रसारण को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। उन पांच दिनों तक चैनल को अपना स्क्रीन ब्लैक कर चलाना पड़ा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने सभी विदेशी चैनलों के लिए जम्मू-एवं कश्मीर को लेकर किसी प्रकार की गलत रिपोर्टिंग नहीं करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन अल जजीरा ने कट्टर मुसलिम विचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर पर अपनी गलत रिपोर्टिग प्रसारित करना बंद नहीं किया। इसी से नाराज होकर गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है। वैसे भी अल जजीरा न्यूज चैनल की छवि भारत में बहुत ही खराब है। उस पर भारत के खिलाफत करने तथा हिंदूफोबिया फैलाने का आरोप है। इसलिए सरकार ने इस पर शिकंजा कसने का फैसला किया है।
मीडिया में बड़े पैमाने पर पंप हो रहा है सऊदी अरब का ‘पेट्रो डॉलर’ देखिये विडियो में:
URL: Modi government has withdrawn the Al Jazeera news channel’s security clearance
Keywords: Al Jazeera, ministry of home affairs, Al Jazeera in India, Jammu and Kashmir, media reports on Kashmir,,broadcasting licence