देश में सेवा की आड़ में वीजा का दुरुपयोग करने वाले मिशनरियों के खिलाफ अब होगी कड़ी कार्रवाई। केंद्र सरकार ने इस संदर्भ में सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने कहा कि भारत आए उन विदेशी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो जो धर्मांतरण के लिए वीजा का दुरुपयोग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
Huge victory, Government of India directs all state governments to book FIR against Foreigners who misuse VISA for preaching religion! Big Victory ! pic.twitter.com/C3JdkRZSEq
— No Conversion (@noconversion) April 24, 2018
न्यूज एक्स चैनल पर इस संदर्भ में प्रसारित खबर के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन विदेशी उपदेशकों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है जो यहां आकर हिंदू धर्म के खिलाफ जहर उगलते हैं और धर्मांतरण जैसे कार्य में लिप्त रहते हैं। गृहमंत्रालय ने साफ निर्देश दिया है कि विदेश से आए जो लोग वीजा का दुरुपयोग कर धर्म पर उपदेश देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
URL: Modi government showed missionaries who converted to the outside way!
keywords: violation of visa, foreigner preacher, modi government, preaching on religion, ministry of home affairs, गृह मंत्रालय, विदेशी उपदेशकों, मोदी सरकार, धर्मांतरण