संदीप देव :-
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी यात्रा पर हैं। मोदी आर्काइव ने यह रिपोर्ट निकाली है। 1993 में ‘अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट’ और ‘द अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पोलिटिकल लीडर्स’ (#acypl ) ने मिलकर गुजरात के युवा नेता के रूप में नरेंद्र मोदी को ट्रेनिंग दी थी, यह आज मोदी आर्काइव के हवाले से नयी दुनिया अखबार ने छपी है।
US State Department (वैश्विक डीप स्टेट का नेतृत्वकर्ता) क्या करता है, यह उसकी ऑफिशियल वेब साइट पर उद्देश्य में लिखा है:-
“Leading America’s foreign policy to advance the interests and security of the American people.”
ACYPL अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए अपने वेबसाइट पर लिखता है:-
“Since 1966, the American Council of Young Political Leaders (ACYPL) has run an array of international programs in partnership with the U.S. Department of State for emerging leaders in the U.S. and around the world.”
मोदी की अमेरिकी यात्रा को देखते हुए मोदी आर्काइव ने X पर करीब 30 वर्ष पूर्व हुए नरेंद्र मोदी के अमेरिकी यात्रा का ब्यौरा पोस्ट किया है। अब तो यह ऑफिशियल सूचना है। वैसे भी #acypl की वेबसाइट पर(SS नीचे है) और US Department of State के Exchange Program (SS नीचे है) में यह ऑफिशियल सूचना दर्ज है, परन्तु फिर भी काफी लोग इसे नहीं मानते थे तो आज के नयी दुनिया अखबार ने इसे हिंदी में समझा दिया है।
हिंदू धर्म और भारत देश से प्रेम करने वालों के दिमाग में एक बार तो यह जरूर आएगा कि आखिर अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने मोदी सहित भाजपा के ही कुछ नेताओं को प्रशिक्षण के लिए क्यों चुना था, वह भी बाबरी विध्वंस के कुछ महीने बाद ही?
ACYPL अपनी वेबसाइट पर लिखता है:-
“Our first exchanges were with Western Europe and the former Soviet Union, but since then ACYPL has expanded its work to 129 countries and territories around the world.”
ACYPL ने पूर्व सोवियत संघ और यूरोप के नेताओं को प्रशिक्षण देकर वहां जो सफलता पाई वह परिणाम के रूप में सामने हैं। सोवियत संघ टूट चुका है और पूरा यूरोप अमेरिकी छाते के अंदर है।
इस सफलता के बाद अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने 129 देशों में इसका विस्तार किस उद्देश्य के लिए किया होगा, यह स्टेट डिपार्टमेंट और #acypl की उद्देशिका में स्पष्ट रूप से लिखा है! वेबसाइट को खोलो और पढो।
अब तो विश्वास कर लो हिंदुओं कि अमेरिकी सरकार किसी को यूं ही ट्रेनिंग नहीं देती। रात-दिन ‘डीप स्टेट-डीप स्टेट‘ चिल्लाने वाले मास्टरस्ट्रोकवादियों ‘डीप स्टेट’ द्वारा असली प्रशिक्षण किस पार्टी के किन नेताओं को मिला है, कम से कम इसकी जो जानकारी पब्लिक डोमेन में है, उसे तो पढ़ पर आम जनता को अवगत कराओ?
वैसे मानसिक खतना कराए ‘अब्बासी हिंदुओं’ के लिए पढ़ाई-लिखाई का कोई ज्यादा महत्व है नहीं! वह तो अब्राहमिकों की तरह व्यक्ति पूजक बन चुके हैं! उनके लिए इन रिपोर्टों का न कल कोई महत्व था, न आज या भविष्य में ही कोई महत्व होगा!
धन्यवाद।