
दिल्ली के ख्याला में दिनदहाड़े मोहम्मद आजाद ने सुनीता और वीरू की हत्या कर दी लेकिन हिंदुओं के खिलाफ अभियान चलाने में लिप्त मीडिया ने तान ली चादर !
दिल्ली के ख्याला में मोहम्मद आजाद ने पड़ोस में रहने वाले वीरू और उसकी पत्नी सुनीता और बेटे आकाश को चाकू से गोद दिया। इससे जहां वीरू और सुनीता की मौत हो गई वहीं आकाश अभी भी मौत से जूझ रहा है। जब मोहम्मद आजाद ने सुनीता के परिवार पर हमला किया तो मौके पर कई लोग मौजूद थे। लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। उसी प्रकार हिंदुओं के खिलाफ अभियान चलाने में लिप्त मीडिया ने भी उस परिवार की सुध नहीं ली। लेकिन बाद में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घटनास्थल पर जाकर न केवल पूरी जानकारी हांसिल की बल्कि उस परिवार को भी पूरा न्याय दिलाने की बात कही।
दिल्ली के ख्याला में मौहम्मद आजाद ने पड़ोस में रहने वाले वीरू, पत्नी सुनीता और बेटे आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। सुनीता की हमले में मौत हो गयी, वीरू और आकाश की हालात सीरीयस है। हमले के समय काफी लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की और आरोपी आजाद फ़रार हो गया। pic.twitter.com/tku0BrdrpY
— Jitender Sharma (@capt_ivane) January 16, 2019
सुध क्यों नहीं ली? इसके बारे में मेजर सुरेंद्र पुनिया ने ही ट्वीट कर जाहिर कर दिया है।
नाम सुनीता है और उसका क़त्ल हुआ है इसलिये कोई भी कुछ नहीं बोलेगा !
कोई Hashtag नहीं,कोई मोमबत्ती नहीं जली, किसी ने भी Print, Wire, Quint,विदेशी अख़बारों में Article नहीं लिखा,Surgical Strike का सबूत माँगने वाले भी गूँगे,बहरे और अन्धे हो गये !
सुनीता बहन,अश्रुपूरित श्र्धांजलि?? https://t.co/7KxEOxWe2a— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 18, 2019
पुनिया सुनीता को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि अगर आज सेक्युलर मीडिया ने चुप्पी सुनीता के कत्ल पर साध रखी है वहीं अगर सुनीता की जगह मरियम होती तो इसकी हालत देखते ही बनती। चूंकि कत्ल होने वाली सुनीता और वीरू है इसलिए आज तो न कोई हैजटैग चल रहा है न ही किसी ने कोई मोमबत्तियां जलाई है। उन्होंने लिखा है सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिल्ली वाले गूँगे,बहरे और अंघे हो गए हैं।
Muslim Man who killed a Hindu couple in Delhi has been exposed by his own family saying that he used to sexually abuse his own Daughter@ippatel @KapilMishra_IND @VashiMant pic.twitter.com/tPjGJz2akO
— Frustitute®️ (@Frustitute) January 18, 2019
जिस मोहम्मद आजाद ने दिल्ली स्थित ख्याला के एक हिंदू परिवार पर हमला को दोनों पति-पत्नी की हत्या कर दी है, उसका खुलासा उसके परिवार ने ही किया है। परिवार ने बताया है कि वह अपनी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करता रहा है।
इतना ही नहीं वह काफी दिनों से आसपास के बच्चों को तंग कर रहा था लेकिन भय की वजह से कोई उसे कुछ कहता नहीं था। पड़ोसियों का कहना है कि वह खेलने वाले बच्चों पर पानी और मिर्ची का पाउडर फेंक दिया करता था। अगर कोई कहता था मरने-मारने पर उतर जाता था. उसके इसी व्यवहार के कारण लोगों को भय होता था।
वीरू की बड़ी बेटी ने अपनी छोटी बहन की बचाई जान
कहा जाता है कि मोहम्मद आजाद के सिर पर इतना खून सवार था कि वह वीरू के अन्य दो बेटियों को भी मार देता अगर उसकी बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन को लेकर भाग नहीं जाती। आजदा उसे भी मारन को दौड़ा था लेकिन वीरू की बड़ी बेटी खुशबू, जो अभी गर्भवती है, अपनी छोटी बेटी को लेकर मौके से भाग निकली। वह चिल्लाती रही कि कोई उसके मां-बाप और भाई को बचा ले, लेकिन सब तमाशबीन बनकर देखते रहे।
सबसे ज्यादा तमाशबीन बनकर तो दिल्ली का सेक्युलर मीडिया देखता रहा। उसे तो डर है कि कहीं ऐसे मसले उठाने से उनके आकाओं के दो चार वोट कम न हो जाए। अगर यही हत्या की घटना उलट परिवारों के साथ हुई होती. यानि मारने वाले हिंदू होते तो यही मीडिया आकाश को सिर पर उठा लिया होता। नसीरुद्दीन शाह को इस देश में रहने से डर लगने लगता। लेकिन आज न तो नसीरुद्दीन शाह को ही न ही आमिर खान को देश में रहने पर डर लगता है।
URL : Mohammad, who killed hindu couple, used to sexually abused his daughter !
Keyword : crime in delhi, journalist insensitivity, secular media
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284