अर्चना कुमारी । मुंबई में सीरियल ब्लास्ट करके फरार चल रहा कुख्यात मोस्ट वांटेड अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस आरोपी को यूनाइटेड अरब अमीरात से गिरफ्तार किया है। करीब 29 साल पहले मुंबई को दहलाने वाला अबू बकर की गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है और इसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। अबू बकर अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पिछले काफी दिनों से उसके पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात छिपे होने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता कार्रवाई करके इस आरोपी को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि साल 1993 में मुंबई के 12 अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए थे, जिनमें 257 लोग मारे गए थे और करीब 713 लोग घायल हुए थे।
एक अनुमान के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। बताया जाता है कि इससे पहले साल 2019 में अबू बकर को एक बार पहले भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन तब दस्तावेज कम होने के कारण उस पर आरोप सही साबित नहीं हो पाया था, जिसके वजह से यूनाइटेड अरब अमीरात के अधिकारियों ने उसे रिहा नहीं किया था ।
एक बार फिर भारतीय एजेंसियों को कामयाबी हाथ लगी है और अब इसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि अबू बकर पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों को हथियार सप्लाई करने और विस्फोटकों की ट्रेनिंग देने जैसे गतिविधियों में शामिल रहा है। आरोप है कि वह मुंबई ब्लास्ट के दौरान भारी मात्रा में आरडीएक्स भारत में लाया था और इसके खिलाफ 1997 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था।
सुरक्षा एजेंसियों को कहना है कियह वांटेड अपराधी मुस्तफा दोसा के साथ तस्करी के मामलों में भी शामिल रह चुका है। वह खाड़ी देशों से सोना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की तस्करी करके मुंबई लाता था। जिसके बाद 1997 में उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। लेकिन यह अपराधी मुंबई ब्लास्ट को लेकर काफी चर्चा में था । अबू बकर जिसका पूरा नाम अबू बकर अब्दुल गफूर शेख है।