Archana Kumari. राजधानी में करोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है। जहां एक ओर बिजली और पानी फ्री देने का लालच देकर केजरीवाल सरकार सत्ता सुख भोग रही है वहीं दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होने के चलते मरीजों की सांसे अटकी पड़ी है।
इस बीच जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठा पुर इलाके में मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली। आशंका है कि दोनों करोना बीमारी से परेशान थे लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो नहीं पाई । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला फर्श पर अचेत अवस्था में मिली।
वहीं, उसका बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस टीम दोनों को पास के अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जांच कार्रवाई के दौरान महिला की पहचान 60 साल की बुजुर्ग कृष्णा देवी के तौर पर की गई है। वहीं, बेटे की पहचान 37 साल के प्रमोद कुमार सैनी के तौर पर की गई है।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजह बीमारी बताई गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का कहना है, मनोज कुमार अपने परिवार के साथ मकान नंबर-02, गली नंबर एक, शक्ति विहार मीठापुर में रहते हैं। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो गई है।
उन्होंने मंगलवार को फोन करे पुलिस को बताया कि उनकी मां और भाई ने आत्महत्या कर ली है। इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि महिला कमरे में फर्श पर अचेत पड़ी हुई है और शख्स फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं।
उनके शरीर पर कोई बाहरी चोट को निशान नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि उनको मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बताया गया है कि दोनों ने बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया है।
लेकिन क्या बीमारी थी यह ज्ञात नहीं है लेकिन आशंका है कि दोनों करोना से परेशान थे । फिलहाल पुलिस की इस बाबत जांच जारी है।