स्टॉक एक्सचेंज को मिली सूचना के अनुसार इनकम टैक्स ने RRPR Holding के ३०% शेयर जब्त कर लिए है। RRPR होल्डिंग यानि राधिका राय और प्रणव राय होल्डिंग! NDTV में 50-50 प्रतिशत के दो ही शेयर ही होल्डर थे! ईडी द्वारा RRPR होल्डिंग और ndtv के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जा चूका है। पीगुरू वेबसाइट के अनुसार मुकेश अम्बानी की कंपनी ने 51 प्रतिशत शेयर के साथ ndtv पर अपना दावा प्रस्तुत किया है!
ED ने अपने हलफनामा में कहा था कि ndtv में यूपीए के एक बड़े नेता का निवेश है लेकिन ईडी ने स्टेटस रिपोर्ट में अभी तक उस नेता का नाम नहीं बताया! ईडी द्वारा अपनाया गया ढुलमुल रवैय्या ईडी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, आखिर वित्त मंत्रालय में वह कौन से अधिकारी हैं जो इस नेता का नाम सार्वजानिक नहीं होने दे रहे है और जांच को प्रभावित कर रहे है?
आखिर कौन से अधिकारी है जो ndtv पर हो रही जांच को प्रभावित कर रहे हैं देखिये वीडियो में?
वित्त मंत्रालय को मामले का संज्ञान लेते हुए इस बात की जांच करनी चाहिए कि वह कौन से लोग है जो सर्वोच्च न्यायालय में आधी अधूरी रिपोर्ट दाखिल कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं।