
कर्नाटक में भाजपा को हराने के लिए करीब 24 मुसलिम संगठनों ने जारी किया फतवा!
कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मुल्लाओं ने मजहबी कार्ड खेल दिया है। मुसलिम संगठन ‘कर्नाटक मुसलिम मुत्ताहिदा महाज’ ने कर्नाटक में मुसलमानों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का फतवा जारी किया है। महज एक मुसलिम संगठन ने नहीं बल्कि करीब दो दर्जन मुसलिम संगठनों ने मुसलमानों के नाम फतवा जारी कर 224 में से 222 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया है। मुसलिम मुल्लाओं के कुछ वीडियो भी सामने आ गये हैं, जिसमें वह मोदी सरकार को अपने मजहब के खिलाफ बता रहे हैं।
ऐसे ही एक वीडियो में एक मुल्ला तीन तलाक और शरियत आदि का हवाला देते हुए मुसलमानों से भाजपा को हराने का आह्वान कर रहा है। कर्नाटक के मुसलिम संगठनों ने मजहब के नाम पर अपने समुदाय से खुलकर कांग्रेस को वोट देने को कहा है। कर्नाटक में भाजपा को हराने के लिए करीब 24 मुसलिम संगठनों ने फतवा जारी किया है! दीन, ईमान और अकीदे के नाम पर खुलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करने को कहा जा रहा है।
ISD 4:1 के अनुपात से चलता है। हम समय, शोध, संसाधन, और श्रम (S4) से आपके लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट लाते हैं। आप अखबार, DTH, OTT की तरह Subscription Pay (S1) कर उस कंटेंट का मूल्य चुकाते हैं। इससे दबाव रहित और निष्पक्ष पत्रकारिता आपको मिलती है। यदि समर्थ हैं तो Subscription अवश्य भरें। धन्यवाद।
Muslim Maulana Appealed Muslims of Karnataka to Vote against BJP in assembly elections. Congress is trying to create communal tension again with this type of things. I request Election Commission of India to take strict action against this type of Muslim Maulanas pic.twitter.com/bJtXVfjmEq
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 10, 2018
मुल्लाओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी सहित पूरे भाजपा को फिरकापरस्त बताते हुए स्थिति को बहुत नाजुक बताया जा रहा है। कर्नाटक के मुल्लाओं द्वारा मुसलमानों और दलितों पर जुल्म होने का झूठा प्रोपोगंडा प्रचारित किया जा रहा है। मजहबी आजादी की दुहाई दी जा रही है। मुसलिम पर्सनल लॉ जैसे एनजीओ को एक तरह से पैगंबर की तरह पाक बताया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि सरकार उसके फैसले में दखलअंदाजी कर रही है। कहा जा रहा है कि मोदी की हुकूमत खवातीनों यानी मुसलिम महिलाओं के पीछे पड़ी है। हलाला से महरूम मुल्लाओं को शायद त्रिपल तलाक खत्म होने का गम कुछ ज्यादा ही है! अब देखना है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मुल्लाओं का यह फतवा 15 मई को कर्नाटक चुनाव का क्या परिणाम लेकर आती है?
मुख्य बिंदु
*कुल 224 में से 222 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने का दिया है फतवा
*करीब दो दर्जन मुस्लिम संगठनों ने खुलकर कांग्रेस के पक्ष वोट देने को कहा है
मालूम हो कि धर्म के नाम पर वोट मांगना अवैध और गैरकानूनी है। जिस प्रकार कर्नाटक में करीब दो दर्जन मुस्लिम संगठनों ने धर्म के नाम पर अपने समुदाय से खुलकर कांग्रेस को वोट देने को कहा है। ऐसे में चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेते हुए उन मुसलिम संगठनों के साथ ही कांग्रेस की मान्यता रद कर देनी चाहिए! कई मुसलिम संगठनों ने अपने समुदाय के लोगों से कहा है कि इस बार के चुनाव में 224 में से 222 सीटों पर कांग्रेस को वोट देना है, ताकि कांग्रेस के अलावा किसी और की जीत न हो। यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है।
URL: Muslim Maulana Appealed Muslims of Karnataka to Vote against BJP in assembly elections.
Keywords: karnataka election, Congress is trying to create communal tension in karnataka election, again with this type of things. I request Election Commission of India to take strict action against this type of Muslim Maulanas
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284