Archana Kumari. आमतौर पर हिंदू कहीं भी खाना खा लेते हैं। मुस्लिमों द्वारा संचालित चिकन के दुकान रेहरी होटल तथा ढाबे पर तो हिंदुओं की भीड़ उमड़ती है अभी राजधानी दिल्ली के पश्चिम इलाके के ख्याला में थूककर तंदूर में रोटी लगाने का वीडियो अभी चर्चाओं में बना ही हुआ था कि अब इसी तरह का एक वीडियो भजनपुरा इलाके से सामने आया।
किसी समझदार शख्स ने दूर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में तंदूर पर रोटी लगा रहा युवक पहले कच्ची रोटी पर थूकता है, इसके बाद उसे तंदूर में सिकने के लिए लगाया जाता है। इस तरह की वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
इसके बाद फौरन मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर ली गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि थूककर रोटी लगाने वाले की पहचान खालिक और ढाबे के ठेकेदार असगर के रूप में हुई। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बारे में भजनपुरा थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कितने दिनों से वारदात को अंजाम दे रहा था। इसलिए आम लोगों को चाहिए कि इस तरह के ढाबा पर खाना खाने से परहेज करें नहीं तो उन्हें थूक लगा रोटी खाकर बीमार होना पड़ सकता है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो भजनपुरा इलाके में नूरे-इलाही इलाके का का है। जांच कार्रवाई में पता चला है कि यहां असगर नामक शख्स ने ठेके पर मदीना के नाम से ढाबा लिया हुआ था।
जबकि असगर बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। रोटी लगाने के लिए इसने अपने यहां गांव के ही खालिक को रखा हुआ था। बताया जाता है कि खालिक रोटी बनाते समय उस पर थूककर तंदूर में डालता था। मौके से गुजर रहे एक शख्स इस तरह की हरकत देखी तो उसने इसका चुपचाप वीडियो बनाकर फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया।
बाद में इस बारे में किसी ने भजनपुरा पुलिस का इस पर ध्यान दिलवाया तो पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए मंगलवार रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस ने आम जनों से अपील की है कि वह किसी भी होटल तथा ढाबे पर खाना खाने से पहले इस बाबत जांच पड़ताल अवश्य करें