मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक के खात्मे की पहल का असर दिखने लगा है। मुसलिम महिलाएं खुलकर और कैमरे के सामने आकर मोदी सरकार का न केवल समर्थन कर रही हैं, बल्कि रमजान के पाक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुआएं भी मांग रही हैं। कुरान पाक सामने रख कर महिलाएं कह रही हैं कि उनके जीवन में इन चार सालों में जो बदलाव आया है, वह पिछले 70 साल में कभी नहीं आया था। कश्मीर के अनंतनाग की मुसलिम महिलाओं के जीवन में मोदी सरकार की उज्जवला योजना ने जहां बड़ी भूमिका निभाई है, वहीं बिहार की मुसलिम महिलाओं घर मिलने के कारण मोदी को दुआएं देते नहीं थक रही हैं! इसे देखकर मुल्ले-मौलवी और मुसलिम वोटों के ठेकदारों की त्यौरियां चढ़ गयी हैं। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान तो इस कदर चिढ़ गये हैं कि कह रहे हैं कि मोदी ने मुसलमानों को खरीद लिया है!
When women from Anantnag said they would pray to Allah in Ramzan that Modi Govt gets re-elected! #UjjwalaKiBaatPMKeSath #SabkaSaathSabkaVikas pic.twitter.com/fHl1lWSq0s
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 28, 2018
मोदी सरकार की सफलता का पैमाना इससे बड़ा और क्या हो सकता है कि मुसलिम महिलाएं अपने पाक त्योहार के महीने रमजान के दौरान सरकार की वापसी की दुआ मांग रही हैं। वो भी उस इलाके की महिलाओं ने दुआ मांगी है जिसे कश्मीर में आतंकवादियों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। हम बात कर रहे है कश्मीर के अनंतनाग की। यहीं की तीन महिलाओं ने रमजान के दौरान मोदी सरकार की दोबारा केंद्र में वापसी और सलामती की दुआ मांगी है। ये नजारा कश्मीर में ही नहीं दिख रहा है बल्कि बिहार उप्र से लेकर देश के हर हिस्से में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की सलामती की दुआ करती दिखी हैं।
मुख्य बिंदु
* मोदी सरकार की सफलता का इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता
* क्षद्म सेकुलर वर्ग आज भी मुसलिमों को मोदी सरकार का भय दिखाने में जुटे हैं
एक तरफ मुसलिम औरते मोदी सरकार की वापसी के लिए अल्लाह से सजदा कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे देश में कुछ छद्म सेकुलर और छद्म पत्रकारों का एक वर्ग है जो इस सरकार को मुसलिम विरोधी बताकर दिन रात मुसलिमों में भय पैदा करने में जुटा है। अनंतनाग की ये महिलाएं इसलिए मोदी सरकार की वापसी की दुआ कर रही हैं क्योंकि इसी सरकरा के कार्यकाल में इन्हें उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस मिलने की वजह से धुआं से मुक्ति मिल पाई है। मालूम हो कि मोदी सरकार ने दो साल पहले गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को एलपीजी गैस उपलब्ध कराने की योजना चलाई थी। इस योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को तत्काल चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है।
मुसलिमों के लिए सबसे पवित्र त्योहारी महीना रमजान के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आशीर्वाद की बारिश शुरू हो गई है। इसी संदर्भ में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कश्मीर के अनंतनाग जिले से मुसलिम समुदाय की तीन महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी करने की दुआ मांग रही हैं।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के फेसबुक पर शेयर इस वीडियो में दिखाया गया है कि ये महिलाओं प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना की प्रशंसा कर रही हैं। इसी योजना की वजह से उनकी जिंदगी आसान हो गई हैं । कहा जा रहा है कि इन तीनों महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। इसमें से एक महिला ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस प्रकार एलपीजी गैस मिल जाने की वजह से रमजान के महीने में खाना बनाना उनके लिए आसान हो गया है। मोदी की इस पहल के लिए ढेरों धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने कहा “इसके लिए आपको धन्यवाद देती हूं, आपकी सरकार से मैं बहुत खुश हूं, मैं अल्लाह से आपकी सफलता के लिए दुआ करूंगी कि आपकी सरकार दोबारा सत्ता में आए” उस महिला ने कहा कि इस पाक महीने में वह रोज सुबह मोदी की सफलता के लिए कुरान पढ़ती हैं और सजदा करती हैं। वहीं मोदी ने भी उन महिलाओं को धन्यवाद देते दिखाई देते हैं। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि आपका रोज का काम अब थोड़ा आसान और व्यवस्थित हो पाया।
अब इस वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। चूंकि आतंक प्रभावित कश्मीर के अनंतनाग जिले की महिलाओं पर केंदित वीडियो होने के कारण बहस छिड़ गई है। जबकि मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने रमजान के इस महीने में एकतरफा संघ्रष विराम की घोषणा कर रखी है। केंद्र सरकार ने प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के अनुरोध पर यह कदम उठाया है।
गौरतलब हो कि कश्मीरी आतंकियों के हीरो रहे बुरहान वानी को साल 2016 में अनंतनाग में माला गया था। बुरहान बानी जैसे आतंकी की मौत के बाद घाटी में फिर से आतंकी सक्रीय हो गए। वैसे भी दक्षिण कश्मीर में आतंकी काफी सक्रिय रहते हैं।
URL: Muslim women are praying for return of Modi government in 2019
Keywords: Kashmir women praying for modi, Narendra Modi, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana scheme, LPG connections, Below Poverty Line, Kashmir women,कश्मीर, मुसलिम महिलाएं, रमजान, मोदी सरकार