Nepal: नेपाल एक हिंदू राष्ट्र है. यहां लगभग 81.19 फीसदी हिंदू रहते हैं. नेपाल की केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक हिंदुओं की आबादी में गिरावट दर्ज की गई है.

नेपाल में कुल 2 करोड़ 36 लाख 77 हजार 744 हिंदू रहते हैं.

नेपाल की केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के साल 2021 के डेटा के मुताबिक मुसलमानों और ईसाइयों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है.

मुसलमानों की संख्या की बात करें तो नेपाल की केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो डेटा के मुताबिक इस्लाम धर्म के मानने वालों में 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस्लाम धर्म को मानने वाले नेपाल में कुल 5.09 फीसदी है, जो तीसरा सबसे बड़ा धर्म है.

नेपाल में हिंदुओं की आबादी में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

इससे पहले नेपाल में 10 साल पहले किए गए जनगणना के मुताबिक देश में हिंदुओं की आबादी 81.3 फीसदी थी.

नेपाल में रहने वाले ईसाई धर्म के लोगों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 0.36 फीसदी है.

नेपाल हर दस साल में जनसंख्या की जनगणना करता है लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण परिणाम आने में देर हुई.

बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है, जो 0.79 फीसदी है.