कांग्रेस से निष्कासित पूर्व नेता शहजाद पूनावाला का कांग्रेस तथा नक्सलियों के बीच साठगांठ पर किया गया खुलासा आज सच साबित हुआ है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले शहजाद पूनावाला ने एक चिट्ठी का खुलासा किया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साचिश मामले में गिरफ्तार नक्सलियों के साथ कांग्रेस के साठगांठ उजागर हुआ था। शहजाद पूनावाला ने जिस पत्र का खुलासा किया गया था उसमें स्पष्ट रूप से भीमा कोरेगांव में अशांति फैलाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की बात कही गई थी। शहजाद पूनावाला का कहना है कि अब जब इस मामले में पांच माओवादी समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है, इससे साबित हो गया है कि मेरा खुलासा सही था साथ ही इस कार्रवाई ने मुझे भी सही साबित कर दिया है।
मुख्य बिंदु
एक पत्र के माध्यम से कांग्रेस और नक्सलियों के बीच साठगांठ का किया था खुलासा
Sometime back I revealed letters that showed #CongLinkToMaoists arrested in #MaoistPlotToKillPM – it clearly spk of #BhimaKoregaon to create unrest & kill @narendramodi – Today arrests of Varavara Rao & others & #MaoistCrackdown vindicates me – live on @ZeeNewsHindi at 7pm https://t.co/Il58hNCmLV
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 28, 2018
गौरतलब है कि शहजाद पूनावाला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट बाड्रा के दूर के रिश्तेदार है। पूनावाला ने काफी दिनों तक कांग्रेस की सेवा की, लेकिन जब उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने का फैसला किया तो कांग्रेस ने उसे पार्टी से ही निष्कासित कर दिया। कांग्रेस में काफी दिनों तक रहने के कारण पूनावाला उसकी अंदरुनी हकीकत से वाकिफ हैं। तभी तो उन्होंने एक पत्र का खुलासा करते हुए कांग्रेस और नक्सलियों के बीच साठगांठ को उजागर किया था।
उन्होंने इस संदर्भ में ट्वीट करते हुए कहा है कि अब जब वारवारा राव के साथ अन्य नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार करने के साथ नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है इससे साबित हो गया है कि उनका वह खुलासा कितना सच था! हालांकि भीमा कोरेगाव मामले में कांग्रेस के मास्टरमाइंड होने की बात शुरू से आ रही थी, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं था। अब जब नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है तो हो सकता है कि कांग्रेस के साथ इसके संबंध होने का दस्तावेजी सबूत भी हाथ आ जाए। शायद इसी डर से कांग्रेस सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना कर रही है।
URL: My disclosure of Congress-Naxalite link proved true- Shehzad Poonawala
keywords: shehzad poonawalla, Bhima Koregaon violence, Congress-Naxalite link, urban naxals, Congress conspiracy, Left wing liberal media, modi haters, शहजाद पूनावाला, शहरी नक्सल, गौतम नवलखा, वरवरा राव, भीमा कोरेगांव हिंसा, वामपंथी मीडिया, मोदी हैटर,