आईएसडी नेटवर्क। गुरुवार की सुबह से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सक्रिय मोड में दिखाई दी। केंद्रीय एजेंसी ने ख्यात अभिनेता चंकी पांडे की अभिनेत्री बेटी अनन्या पांडे के घर छापेमारी की। जिस समय एक टीम अनन्या पांडे के घर छापा मार रही थी, ठीक उसी समय एनसीबी की एक टीम शाहरुख़ खान के घर ‘मन्नत’ पहुँच गई थी।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को ड्रग्स क्रूज़ केस में 17 दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहते हुए आर्यन को जमानत दिलाने की हर कोशिश बेकार साबित होती दिख रही है।एनसीबी की टीम ने अनन्या पांडे का मोबाइल जब्त कर जाँच शुरु कर दी है।

पिछली सुनवाई में न्यायालय ने आर्यन व अन्य आरोपियों की ज़मानत अर्जी ख़ारिज करते हुए 26 अक्टूबर तक हिरासत दे दी थी। ताज़ा घटनाक्रम में मन्नत पर छापेमारी से पूर्व शाहरुख़ खान अपने बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने आर्यन से लगभग पंद्रह मिनट तक बातचीत की और घर की ओर निकल गए। इसके ठीक बाद एनसीबी की दो टीम तैयार होकर रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार जिस बॉलीवुड अभिनेत्री की ड्रग्स केस में फंसने की अटकले चल रही थी, वह अनन्या पांडे ही हैं। एनसीबी की टीम को छापेमारी में क्या मिला, ये अब तक मालूम नहीं हो सका है। अब केंद्रीय एजेंसी अनन्या पांडे से भी पूछताछ करने जा रही है। बताया जा रहा है कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से अनन्या का नाम मिला था। एनसीबी ने उन्हें समन जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि चंकी पांडे के परिवार और शाहरुख़ खान के परिवार के बीच बड़े आत्मीय संबंध हैं। शाहरुख़ और चंकी के बच्चों के बीच गहरी दोस्ती बताई जा रही है। इस नए खुलासे के बाद आर्यन खान की ज़मानत और अधिक कठिन हो गई है। अब एनसीबी अनन्या से लंबी पूछताछ करने जा रही है।