आईएसडी रिपोर्टर। शुक्रवार की सुबह सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती और सुशांत के नौकर सैम्युअल मिरांडा के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की है। एनसीबी की टीम सुबह लगभग 6:40 बजे स्थानीय पुलिस की एक टीम को लेकर रिया के घर पहुंची। सीबीआई जाँच के तेरहवें दिन सुशांत केस में धरातल पर एक्शन दिखाई दिया। जाँच एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ में रिया और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन सामने आया था।
ड्रग कनेक्शन में पुख्ता सबूत मिलने के बाद एजेंसी ने देर रात ही इस छापेमारी की तैयारी कर ली थी। लगभग तीन घंटे की छापेमारी के बाद एनसीबी ने शौविक और सैम्युअल को हिरासत में ले लिया।इसके साथ ही एनसीबी ने मुंबई में सक्रिय ड्रग तस्करों की धर-पकड़ तेज़ कर दी। इस केस में ये पहली जमीनी कार्रवाई है, जिसे बहुत तेज़ी से अंजाम दिया गया।
एनसीबी के छह अधिकारी तड़के ही सर्च वारंट लेकर रिया चक्रवर्ती की जुहू स्थित सोसाइटी पहुँच गए थे। इनमे एनसीबी डेप्युटी डॉयरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशंस केपी एस मल्होत्रा और एक महिला अधिकारी थी थीं। सुबह पौने सात बजे एनसीबी की टीम रिया के घर में घुस चुकी थी।
घर में जाते ही टीम ने रिया का लैपटॉप और मोबाइल कब्जे में ले लिया। मौके पर ही रिया के फोन और लैपटॉप का डाटा स्कैन किया गया। निश्चित ही एनसीबी ने अचानक छापेमारी इसलिए करी कि रिया और उसका परिवार कॉल रिकार्ड्स व व्हाट्सअप चैट न मिटा सके। टीम ने रिया के घर की भी तलाशी ली और कुछ सामान भी जब्त किया गया। टीम ने सोसाइटी में कार पार्किंग तक खंगाल लिया।
एनसीबी ने सैम्युअल के घर भी छापा मारा। जाँच एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ में रिया और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन सामने आया था। लगभग तीन घंटे की छापेमारी के बाद एनसीबी ने शौविक और सैम्युअल को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही एनसीबी ने मुंबई में सक्रिय ड्रग तस्करों की धर-पकड़ तेज़ कर दी।
सैम्युअल ने कुछ देर तक दरवाज़ा ही नहीं खोला। टीम ने सैम्युअल के घर की तलाशी ली और उससे पूछताछ भी की।तलाशी के बाद एनसीबी की टीम सैम्युअल मिरांडा को उसके घर से लेकर निकल गई। जैसे ही मिरांडा को एनसीबी की टीम घर से बाहर लेकर निकली, मुंबई पुलिस की टीम ने मीडिया को रोकने के लिए सड़क पर गाड़ियां लगा दी।
इसके बाद संभावना बन रही है कि सुशांत केस में एक और मुख्य संदिग्ध संदीप सिंह को सीबीआई समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। जाँच एजेंसियों ने अब तक सुशांत प्रकरण में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। इनमे मुंबई के दो ड्रग पैडलर्स भी शामिल है। इसके पहले गुरुवार को सीबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कुछ मीडिया संस्थानों को चेतावनी दी कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण को लेकर गलत ख़बरें प्लांट न की जाए।
गौरतलब है कि रिया के परिवार ने आरोप लगाया था कि कुछ चैनल इस केस की दिशा भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। परिवार इस बात से भी नाराज़ है कि कुछ लोग उनका चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहे हैं। आईपीएस अधिकारी समीर वानखेड़े इस छापेमारी की कार्रवाई को निर्देशित कर रहे थे। एनसीबी को शक है कि रिया का परिवार ड्रग तस्करी में शामिल है। वांद्रे क्षेत्र में भी एनसीबी ने छापेमारी की है।
सैम्युअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को लेकर एनसीबी टीम नारकोटिक्स मुख्यालय पर ले गई और वहां उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई। यहाँ ड्रग पैडलर अब्दुल बासित और ज़ैद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। रिया के घर से एनसीबी को किसी तरह की ड्रग्स बरामद नहीं हुई।
इसके बाद रिया के पीआर चैनलों ने कहना शुरू कर दिया कि यदि कुछ नहीं मिला तो ऐसी कार्रवाई क्यों की गई। अब सीबीआई को सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, जो उसे अब तक नहीं मिली है। एम्स सुशांत के बचे हुए अवशेषों को लेकर पोस्टमार्टम करने वाली है। सुशांत की आत्महत्या को ह्त्या सिद्ध करने के लिए इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सीबीआई को बहुत आवश्यकता है।