आईएसडी नेटवर्क। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ को खतरनाक ट्रेंड बताया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नसीर ने ये बयान दिया है। इस बयान को लेकर नए सिरे से बहस शुरु हो गई है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन को कोर्ट जाने की सलाह दे डाली है। नसीर का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है और इसे देखने का इरादा भी नहीं रखते हैं।
‘द केरल स्टोरी’ लाख विरोध और बहिष्कार के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जीत का परचम लहरा चुकी है। इस फिल्म के कलेक्शन धीमे हुए हैं लेकिन अब भी रेस में बने हुए हैं। फिल्म ने अब तक 227 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। जबसे फिल्म रिलीज हुई है, इसके विरोध में लगातार बयानबाजी हो रही है।
हाल ही में अनुराग कश्यप ने फिल्म के विरोध में बयान दिया था और अब नसीरुद्दीन शाह भी इस विरोध में कूद पड़े हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में ‘द केरल स्टोरी’ को खतरनाक ट्रेंड बता दिया। उन्होंने कहा ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और फ़राज़ जैसी सार्थक फ़िल्में नहीं चली। नसीर ने कहा कि इस फिल्म को सब देखना चाहते हैं लेकिन वे इसे नहीं देखेंगे।
नसीर ने और आगे जाते हुए इस ट्रेंड की तुलना नाज़ी परंपरा से कर डाली। उन्होंने कहा कि हिटलर के समय में, फिल्म निर्माताओं ने उनकी प्रशंसा करने वाली और यहूदी समुदाय को नीचा दिखाने वाली फिल्में बनाईं। अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि नसीरुद्दीन अभिनेता बहुत अच्छे हैं लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है।
मनोज ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ एफआईआर के आधार पर बनी है। यदि आपमें दम है तो कोर्ट चले जाइये। तिवारी ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह साहब ने इस बयान से अपना जो परिचय दिया है, वह एक भारतीय के रुप में अच्छा नहीं कहा जा सकता।