आईएसडी नेटवर्क। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या को आगामी जून में एक वर्ष पूर्ण हो जाएगा। एक वर्ष पूरा होते-होते एनसीबी ने अचानक इस केस के मुख्य आरोपी सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स एंगल में सिद्धार्थ की गिरफ्तारी की गई है। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ ने ही सबसे पहले उनके शव को देखा था। इसके बाद सिद्धार्थ से कई दिनों तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कड़ी पूछताछ की थी लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने सिद्धार्थ को हैदराबाद जाकर गिरफ्तार किया और उसे वापस मुंबई लाया जा रहा है, जहाँ उससे पुनः पूछताछ की जा सकती है। एनसीबी के सूत्रों ने अब तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि सिद्धार्थ की अचानक गिरफ्तारी क्यों की गई है। संभवतः ये गिरफ्तारी ड्रग्स के इस्तेमाल और उसकी सप्लाई को लेकर की गई है।
इसमें सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या का कोई कनेक्शन नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे। सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के साथ ही उनके घर पर रहता था और इसी ने सबसे पहले सुशांत का शव देखा था। अब तक एनसीबी के किसी अधिकारी ने इस गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक बयान तक नहीं दिया है।
स्पष्ट है कि गिरफ्तारी सामान्य ड्रग्स मामले में की गई है। सिद्धार्थ उन तीन आरोपियों में से एक हैं, जिनसे एनसीबी के साथ सीबीआई ने भी पूछताछ की थी। सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ ने पूछताछ में बताया था कि इन्होने लैपटॉप और अन्य डिवाइस से आवश्यक डाटा डिलीट कर दिया था।
सिद्धार्थ की गिरफ्तारी की बात फैलते ही सुशांत के समर्थकों ने ट्वीटर पर ख़ुशी का इज़हार किया। हालांकि स्वयं सुशांत के परिवार और समर्थकों को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इस केस में सीबीआई तो छह माह पूर्व ही गायब हो चुकी है।