शुंगलू कमेटी ने जब शीला सरकार पर 75 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे तब आम आदमी पार्टी के केजरीवाल जी शीला दीक्षित से इस्तीफ़ा मांगते थे! अब उसी शुंगलू कमेटी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया तब 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रेस केजरीवाल का इस्तीफ़ा मांग रही है लेकिन मजे की बात यह है कि नैतिकता के आधार पर न तो शीलाजी ने इस्तीफ़ा दिया और न तो केजरीवाल जी इस्तीफ़ा दे रहे हैं! इससे स्पस्ट है कि दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं :चोर-चोर मौसेरे भाई!
जिस प्रकार आम आदमी पार्टी के नेता अवैध कार्यों में लिप्त हैं – अवैध कब्ज़ा, अवैध ट्रांसफर, अवैध पोस्टिंग, अवैध नियुक्ति, अवैध डिग्री, अवैध सम्बन्ध! उससे स्पस्ट है की यह पार्टी अब अवैध आमदनी पार्टी बन गयी है अब इसका आम आदमी से कुछ लेना देना नहीं है! AAP का मतलब है अवैध आमदनी पार्टी!
साभार: अश्विनी उपाध्याय (प्रवक्ता भाजपा,दिल्ली)