कठुआ रेप और हत्या के मामले को तूल देना तो बहना था, असल मंशा तो जिहादियों की कुछ और ही थी। एक सोची समझी साजिश के तहत ही वहां अवैध रूप से रोहिग्याओं को बसाया गया है। दरअसल कठुआ मामले को तूल देकर जम्मू के बॉर्डर से सटे शहर हिरानगर के साथ ही प्रभावित गांव रासना को जिहादी हथियाना चाहते थे, ताकि उस इलाके में बसे हिंदुओं को कश्मीर घाटी से खदेड़े गये हिंदुओं की तरह खदेड़ सकें। और फिर पाकिस्तान के बॉर्डर से निर्बाध रूप से आतंकवादियों को घुसपैठ कराया जा सके।
मुख्य बिंदु
*कठुआ रेप मामले में सामने आई जिहादियों की मंशा, आतंकियों को कराना चाहता था घुसपैठ
*जिहादियों की मदद से पांच आतंकियों का एक समूह ने किया कठुआ में किया घुसपैठ
#KathuaKaSach
Manufactured #KathuaCase
Aim: Jihadis want to capture Jammu's border town of Hiranagar, inclu #RasanaVilage , where incident of rape/murder allegedly took place.#May13AblackDay#RepealArticle35A https://t.co/PVdaw00fZa via @IndianExpress
— Hari Om (@Prof_HariOm) May 14, 2018
सोमवार की सुबह कठुआ में घुसे पांच आतंकवादियों से यह बात साबित हो गई है कि जिहादी इस इलाके को आतंकवादियों के लिए घुसपैठ का रास्ता बनाना चाहते हैं। इसलिए ही कठुआ मामले को इतने दिनों बाद तूल दिया गया। लोगों का ध्यान भटका कर जिहादी आतंकवादीयों को घुसपैठ कराने में जुट गए थे। इसी का नतीजा है कि बॉबियान क्षेत्र से होते हुए लोंडी नुल्लाह के माध्यम से आतंकियों का एक ग्रुप कठुआ जिले में प्रवेश कर गया है। माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय सीम से घुसपैठ करने वाले इस ग्रुप में कम से कम पांच आतंकवादी हैं।
आतंकियों की घुसपैठ की सूचना के बाद ही जम्मू में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने तलाशी शुरू कर दी है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि रेप और हत्या मामले के बाद वहा के हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। जब इस मामले को लेकर हिंदुओं और मंदिरों को अपमान करने का अभियान चलाया गया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कैंडल मार्च निकाला था। लेकिन अब जब आतंकियों की घुसपैठ की वजह से हिंदुओं की सुरक्षा पर आफत आई हो तो इसके खिलाफ ना राहुल गांधी बोलेंगे ना ही सेकुलर ब्रिगेड और मीडिया ही आवाज उठाएगा।
कठुआ से सम्बंधित अन्य ख़बरों के लिए पढें:
3- कठुआ रेप केस: सीसीटीवी ने खोली कश्मीर क्राइम ब्रांच के चार्जशीट की पोल!
URL: new-disclosures-in-kathua-rape-case
Keywords: conspiracy for changing Demography, Jehadi, rohingya, Jammu, kathua rape case, Asifa gangrape, Kathua, kashmir terorrist, kathua case plated,