दीपक नारायणन नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने वाले हर शख्स को गोली मार देना चाहते हैं। दीपक के इस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए केरल पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती केस दर्ज कर लिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी फेसबुक यूजर बेंगलुरु बेस्ड एचपी का कर्मचारी है। उसने अपना यह पोस्ट मलायलम भाषा में लिखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने अपना यह पोस्ट कठुआ में हुई दरिंदगी के संदर्भ में लिखा है। दीपक ने अपने पोस्ट में लिखा है ‘किसी भी सूरत में न्याय होना चाहिए चाहे न्याय की राह में बने बाधा को हटाने के लिए 31 प्रतिशत लोगों (2014 में भाजपा को वोट देने वाले) को गोली से भूनना ही क्यों न पड़े जो कि द्वितीय विश्वयुद्ध में मारे गए लोगों से सात गुना अधिक है’!
Deepak Sankaranarayanan, A lead Solution Architect in @HPIndia
Calls for Mass Killing of 31% of Indians who Voted for @BJP4India like how people were killed in #WorldWarII
Wow ! Thank you so much @HP for having such brilliant Engineers among your #Indian Staff!@HMOIndia pic.twitter.com/YJ0Ha8ISF2
— നചികേതസ് (@nach1keta) April 15, 2018
मुख्य बिंदु
* भाजपा को वोट देने वालों को गोली मारने की इच्छा रखने वाले फेसबुक यूजर के खिलाफ गैरजमानती केस दर्ज
* केरल पुलिस ने फेसबुक पर भाजपा के खिलाफ घृणा फैलाने वाले पोस्ट के लेखक दीपक संकरनारायणन पर दर्ज किया केस
* वामपंथियों और मीडिया ने किया समर्थन, पोस्ट की गंभीरता और उसके परिणाम को भी कमतर आंका है
दीपक का यह पोस्ट न सिर्फ भाजपा के वोटरों की मानहानि करता है बल्कि नरसंहार का आह्वान करता है। उसने घृणा फैलाने वाले अपने पोस्ट में लोकतंत्र को सिद्धांतवादी बात बताया है। घृणा फैलानेवाले इस पोस्ट को देखते ही सोशल मीडिया पर सक्रिय यूजर ने इसकी कड़ी निंदा की है। इस मामले में एक बार फिर कम्युनिस्टों ने अपनी जात दिखाई है। अधिकांश यूजर द्वारा निंदा करने के बावजूद सोशल मीडिया पर सक्रिय वामपंथियों ने उसका समर्थन किया है।
Deepak Sankaranarayanan is another such hero who was very outspoken against rapists, riot mongers and their ilk. So they targeted his job and his company @HP,@HPIndia to quash his voice#IndiaVsRapists pic.twitter.com/BoWwOgEYK0
— Sankar Das (@mallucomrade) April 16, 2018
उसे समर्थन करने वालों में केरल के वित्त मंत्री भी शामिल हैं। उन्होंने खुलेआम उसके फेसबुक पोस्ट का समर्थन किया है। उन्होंने दीपक के समर्थन में अपने ट्विटर पर बयान भी जारी किये हैं। इतना ही नहीं मीडिया का भी एक सेक्शन ने उसका समर्थन किया है। मीडिया ने उसके पोस्ट की गंभीरता और उसके परिणाम को कमतर करने का प्रयास किया है। ताज्जुब है कि आखिर इस प्रकार समाज में घृणा फैलाने से क्या हासिल होने वाला है।
Deepak Sankaranarayanan has always been in the forefront on social media in exposing the violent political ideology of the Sangh Parivar. #SolidarityWithDeepak
— Thomas Isaac (@drthomasisaac) April 16, 2018
नोट: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट पर आधारित खबर का IndiaSpeaksDaily सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति उत्तरदायी नहीं है।
URL: Non-bailable case filed against Facebook user who wanted BJP voters shot dead
Keywords: Deepak Shankaranarayanan, kerala minister supporting violent threats, violent threats against bjp workers, violent threats against bjp supporters, facebook user, voilent threats on social media, Facebook user wanted all BJP voters shot dead