अर्चना कुमारी। जामा मस्जिद पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर मध्य जिला पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर संख्या 251/22 के संबंध में दिनांक 10.96.2022 यू/एस 188/153-ए आईपीसी,पीएस जामा मस्जिद, दिल्ली मामले को लेकर आरोपियों में से एक अनवरुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बाजार मटिया महल, उम्र 72 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
उस पर प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना शुक्रवार की नमाज के बाद 10.06.22 को जामा मस्जिद में आयोजित विरोध और प्रदर्शन के समर्थन में मोटर मार्केट जामा मस्जिद दिल्ली के दुकानदारों को जबरन अपनी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर करने का आरोप है। मध्य जिला पुलिस कप्तान श्वेता चौहान का कहना है कि आरोपी की पिछली 10 संलिप्तताएँ हैं ।
इनमें से 3 दंगा के तहत, 3 हत्या के प्रयास के तहत, 1 हथियार अधिनियम के तहत, 3 सिर पर चोट के तहत मामला दर्ज है। जांच में पता चला कि पहले आरोपी पीएस-जामा मस्जिद का बीसी था। इससे पहले मध्य जिला पुलिस ने फहीम वेंडर और नदीम बिजली मिस्त्री को गिरफ्तार किया था । पुलिस का दावा है कि अन्य प्रदर्शनकारियों की तरह तीनों मौके पर मौजूद होकर नूपुर शर्मा के खिलाफ निकाली गई जुलूस में शामिल होकर माहौल बिगाड़ने पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद में गैरकानूनी तरीके से जमा होने के दौरान नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की गई थी और उत्तेजित नारेबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया गया था । मध्य जिला पुलिस का कहना है कि इसके अलावा कई अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।