अर्चना कुमारी। मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और इस बार बुकी सोनू जालान ने आरोप लगाया है कि 2018 में परमबीर सिंह ने मकोका लगाकर उससे 3 करोड़ 45 लाख रुपए वसूले थे। उसने इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगा सनसनी मचाने वाले परमवीर सिंह पर आरोप लगाया है कि साल 2018 में परमबीर सिंह ने उस पर मकोका की धारा लगा कर उससे 3.45 करोड़ रुपए वसूल किए थे।
इसके अलावा क्रिकेट बुकी सोनू जलान ने पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा और कोथमिरे पर भी आरोप लगाया है। उसने इस बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के अलावा डीजीपी संजय पांडे, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील से इस बात की शिकायत की।
उसके इस पत्र के बाद महाराष्ट्र डीजीपी संजय पांडे इस प्रकरण को तत्काल राज्य के क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच को सौंप दिया। इतना ही नहीं केतन तन्ना नाम के शख्स ने भी परमबीर सिंह पर वसूली का आरोप लगाया है।
परमबीर सिंह पर केतन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उससे 1 करोड़ 25 लाख रुपए वसूले और उसने मांग की है कि परमबीर सिंह पर मामला दर्ज किया जाए ।
शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच में अगर वो दोषी पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाए, लेकिन उसे इंसाफ दिया जाए। इस बीच महाराष्ट्र डीजीपी संजय पांडे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है और इस पत्र में संजय पांडे ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की जांच को लेकर अपनी असमर्थता जताई है ज्ञात हो कि उद्धव ठाकरे सरकार ने परमबीर सिंह की जांच के आदेश दिए थे लेकिन संजय पांडे ने यह जांच करने को लेकर अपनी असमर्थतता जता दी है।
इस वजह से अब सरकार द्वारा यह जांच किसी और अधिकारी को सौंपनी होगी। सनद रहे कि क्रिकेट बुकी सोनू जालौन के रिश्ते अरबाज खान और साजिद खान से भी रहे हैं और सोनू ने दोनों पर आईपीएल सट्टेबाजी में लिप्त होने का आरोप लगाया था । क्रिकेट बुकी सोनू जालान के तार अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े हुए हैं। इसके लिंक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी हो सकते हैं।