अर्चना कुमारी। क्या कोई व्यक्ति 100 करोड़ रुपए देकर किसी राज्य का राज्यपाल बन सकता है या फिर रुपए देकर कोई शक्स राज सभा में जा सकता है। आपका जवाब होगा कतई नहीं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैसे खर्च करके राज्यपाल या राज्य सभा में जाने की सोचते हैं। सीबीआई ने एक ऐसे ही मामले का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया ।
सीबीआई का दावा है कि दबोचे गए आरोपी ने 100 करोड़ रु. के बदले राज्यपाल पद दिलाने का भरोसा दिया था। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्यसभा सीट और राज्यपाल पद दिलाने के झूठे वादे को लेकर लोगों से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया और 4 लोग गिरफ्तार किया ।
सीबीआई पिछले कुछ दिनों से इस बारे में शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की फोन टैप कर रही थी। सीबीआई के अनुसार जिन लोगों को पकड़ा गया उनके नाम महाराष्ट्र के करमलाकर प्रेमकुमार बंदगर, कर्नाटक के रवींद्र विट्ठल नाइक, दिल्ली के महेंद्र पाल अरोड़ा और अभिषेक बूरा है। सीबीआई ने कहा है कि आरोपी बड़े-बड़े लोगों से संपर्क कर उन्हें झूठा भरोसा देते थे कि उन्हें राज्यसभा की सीट दिलवा दी जाएगी जबकि किसी को गवर्नर बनवाने का सपना दिखाया जाता था। इसके अलावा आरोपी मंत्रालय से काम करवाने की भी बात करते थे ।
आरोपियों में से बंदगर अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों के सामने पेश होता था जबकि वह अपने साथियों से कहता था कि वह बड़ी-बड़ी पार्टियों से संपर्क करे। सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान इस रैकेट में शामिल एक आरोपी मोहम्मद एजाज खान सीबीआई अधिकारियों पर हमला कर फरार होने में कामयाब रहा।