
‘ऑपरेशन बालाकोट’ चोट पाकिस्तान में बेचैनी प्रो पाकिस्तानी और टुकड़े-टुकड़े गैंग में!
पुलवामा का बदला तेरहवें दिन भारत ने पाकिस्तान से लिया इसकी पुष्टि सबसे पहले पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने अपनी ट्विटर के माध्यम से किया। बाद में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के बयान से भी स्पष्ट हुआ कि भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर चोट किस हद तक मारी है। साढे ग्यारह बजे भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया गया कि भारत ने पुलवामा का बदला ले लिया। इसके बाद पूरे देश में जोश था। जो सोशल मीडिया पर दिख रहा था। लोग पूछ रहे थे हाउज द जोश! प्रधानमंत्री मोदी को लोग बधाई दे रहे थे। यही प्रो पाकिस्तानी टुकड़े-टुकड़े गैंग में बेचैनी बढा रहा था। कमाल है! चोट दुश्मन देश को था असर देश के अंदर प्रो पाकिस्तानियों, वामपंथी पत्रकारों और टुकड़े टुकड़े गैंग में था। मोदी जानते थे असर कहां कहां है। तस्वीरों से संदेश देने के खिलाड़ी मोदी यह भी जानते हैं कि उनको इतनी ताकत उन्हें नफरत करने वाले उसी गैंग ने दी है जो आज तक कर रहे हैं। वे जानते हैं कि वो गैंग काफी सक्रीय है लेकिन सोशल मीडिया के दौर में वो हताश है। मोदी को एहसास है कि उस गिरोह की चुप्पी उनके चाहने वालों को हैरान करेगा। इसीलिए उस गिरोह को बेचैन करने के लिए ऑपरेशन बालकोट से पहले भी और बाद में भी वे वो तस्वीर पेश कर रहे थे जो बर्फीले शांति में धसे ट्वीटर गिरोह को बेचैन कर दे। ऑपरेशन बालाकोट के बाद मेट्रो में सफर की तस्वीर से यह संदेश दे कर की देश में सब कुछ सामान्य है मोदी देश के बाहरी दुश्मनों के साथ आंतरिक दुश्मनों को भी बेचैन कर रहे थे। पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद से ही नामचीन मोदी विरोधियों के टि्वटर हैंडल पर बर्फीली शांति छाई हुई थी। एनजीओ चला कर विदेशी चंदा से अकूत संपत्ति हासिल कर और सत्ता के सांठ गांठ से सालो तक ऐश करने वालों में बेचैनी थी कि इस बदले के बाद तो मोदी और ताकतवर हो जाएगा। पिछले बार सबूत मांग कर पीटने वाले इसीलिए सबूत मांगने के बदले शांति बनाते हुए उचित वक्त का इंतजार कर रहे थे। उन्हें लग रहा था कि दी पुलवामा के बदले वाला ऑपरेशन बालाकोट मैं सरकार की सफलता सामने आ जाएगी तो मोदी दोबारा आ जाएंगे ।इसीलिए सेना की जीत। भारत की जीत । देश में बैठे प्रो पाकिस्तानियों, टुकड़े-टुकड़े गैंग में बेचैनी ला रहा था। इसके लिए वे सरकार के बदले एयर फोर्स को बधाई दे रहे थे। ये शातिर धूर्त यह जाने हुए कि भारतीय गणतंत्र में सर्वोच्च सेना का कमान भारतीय राष्ट्रपति के पास होता है। लेकिन इस पद में निहीत अधिकार प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रीमंडल में होता है। राष्ट्र रक्षा के कर्तव्य का निर्वहण रक्षा मंत्रालय द्वारा होता है। गोल पोस्ट कहीं और सिफ्ट करने के लिए विमर्श बदलने की साजिश रच रहे थे। संदेश साफ था। मोदी जानते थे ऑपरेशन वाला कोर्ट में जितनी तबाही पाकिस्तान की हुई है उतनी ही बेचैनी देश के अंदर बैठे प्रो पाकिस्तानी टुकड़े-टुकड़े गैंग में भी है । इसीलिए वह शब्दों के साथ घंटे दर घंटे तस्वीर पेश कर रहे थे। हर तस्वीर टुकड़े-टुकड़े गैंग की बेचैनी बढ़ाने वाला था। ऑपरेशन बालाकोट के ठीक एक दिन पहले जब मोदी विरोधी सवाल कर रहे थे कि पठानकोट की तेरहवीं होने वाली है। मोदी बदला कब लेंगे ! प्रधानमंत्री कुंभ में 11 डुबकी लगाकर तस्वीर पेश कर रहे थे। शुभ कार्य होने वाला है। शाम में उसी कुंभ की सफाई में अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मियों की पैर पखार कर मोदी ने अपने विरोधियों से एक तीर के माध्यम से कई निशाने मारे। इस तस्वीर से भी बेचैनी खत्म ही नहीं हुई थी । विरोधी कह रहे थे कि चरणामृत भी पीना पड़ता है। यह तस्वीर सुदामा और कृष्ण की जैसी थी। इस लिहाज से चरणामृत की बात कर रहे थे। तो फिर दूसरे ही दिन एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान प्नधानमंत्री मोदी ने अपने ऊपर विरोधियों द्वारा रोजगार के सवाल पर सिलसिलेवार जवाब दिया। रात 10:00 बजे वहां से निकले और रात 3:00 बजे जब पूरा दक्षिण एशिया सो रहा था भारतीय वायू सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर रहा था। सुबह ही तस्वीर साफ हुई । पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता के ट्विटर से। फिर भारत को पता चला कि चोट पाकिस्तान को किस हद तक लगी है। यह सर्जिकल स्ट्राइक 2 था। जिस पर पूरा भारत जश्न मना रहा था। लेकिन देश के अंदर पाकिस्तानी टुकड़े-टुकड़े गए हैं जो पहले सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सबूत मांग रहे थे टि्वटर पर जहर उगलने वालों की टि्वटर हैंडल पर सन्नाटे थे। ना कोई सबूत मांग रहा था न सवाल उठा रहा था ।देश के मिजाज को समझते हुए उन्होंने मोदी विरोधी बयान के बदले यह कहना शुरू कर दिया की इंडियन एयर फोर्स की जीत है। हम अपने एयरफोर्स के पराक्रम को जिंदाबाद करते हैं । वही धूर्तता और चालाकी। यह सब इस लिए क्योकि नफरत करने वाले में बेचैनी थी कि यही सब चला तो मोदी सरकार द्वारा वापस नहीं होएगी।इन सब से अलग मोदी लगातार व्यस्त थे। केबिनेट कमिटी आफ सिक्योरिटी की बैठक सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक । सूत्रों के अनुसार सीसीएस की बैठक में इस बात को लेकर सरकार ने जानकारी दी कि इंडियन एयरफोर्स ने आतंकियों की फायरिंग रेंज व प्रशिक्षण केंद्र को तबाह कर दिया। मिराज विमानों से आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया बालाकोट मुजफ्फराबाद कोटी लांच पैड की तबाही हुई। 16 मारक 2000 लड़ाकू विमान से पाक अधिकृत कश्मीर की आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। 1000 किलो की लेजर गाइडेड विमान से हमला किया गया। ताकि हमला सिर्फ वही हो जहां आतंकी छुपे हुए हैं। भारतीय वायु सेना यह चाहती थी कि किसी भी तरह से आम आदमी की जान माल की हानि ना हो। चाहे वह पाकिस्तानी नागरिक क्यों ना हो। हमले में 25 आतंकी टॉप कमांडर मारे गए। सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया ताकि अंतरराष्ट्रीय जगत में संदेश जाए कि पर भारत आतंकवादियों पर हमला कर रहा है दुश्मन देश के आम नागरिक पर नहीं। बावजूद इसके देश के अंदर बैठे प्रो पाकिस्तानी गैंग में बेचैनी बढ़ रही थी। मोदी तब तक दिल्ली से निकल कर राजस्थान की एक रैली में थे। वहीं से पहली बार आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की जनता से बात करते हुए कहा आज तो आपको बहुत मजा आ रहा होगा। सीधा संवाद जनता से करते हुए मोदी ने यह बात कही तो पूरी दुनिया को पता चला अधिकृत कश्मीर की आतंकी ठिकानों पर भारत ने किस हद तक चोट पहुंचाई ।लेकिन यह चोट लगातार आंतरिक बढ़ती जा रही थी। बेचैनी बढ़ती जा रही थी ।तभी मैं मोदी दो से ढाई घंटे के बाद जब टीवी चैनलों पर डिस्कशन सिर्फ ऑपरेशन बालाकोट की हो रही थी नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो से खान मार्केट में चढ़े और इस्कॉन मंदिर का सफर शुरू किया। महाभारत में गीता का संदेश देने वाले कृष्ण को याद करने के लिए युद्ध के मास्टर भारतीय संस्कृति में कृष्ण से बड़ा किसी को माना नहीं गया ।इस लिहाज से 800 किलो की विशालतम गीता का विमोचन करने मोदी इस्कॉन पहुंच गए और रास्ते में जो तस्वीर पेश आई उसमें बच्चों से खेलते हुए। दाढ़ी धारी मुसलमानों के बीच आम आदमी की तरह मेट्रो से सफर करते हुए। यह तमाम तस्वीर देश के अंदर उनकी बेचैनी बढ़ा रहा था जो पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन बालाकोट से भारत में रहते हुए तबाही महसूस कर रहे थे ।तबाही इसलिए कि मोदी दोबारा आ जाएगा तो फिर उनका क्या होगा! लूट के धंधे से सालों तक ऐश करने वालों पर क्या देश के अंदर तब सर्जिकल स्ट्राइक होगा यह सोच उनकी बेचैनी लगातार बढ़ा रहा है! URL; operation Balakot ,attack on pok terrorist camp,effect on pro paki tukre tukre gang..
keyword: Balakot,pulwama ,pm modi,Narendra modi, pro-paki,बालाकोट, पुलवामा,नरेंद्र मोदी, टुकड़े टुकड़े गैंग
|
|
|
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078