अर्चना कुमारी । झड़ौदा कलां दिल्ली पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 महिलाओं समेत कुल 125 जवान दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए । दिल्ली पुलिस की ओर से सिपाहियों की भर्ती के लिए 117वां पासिंग आउट परेड कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस मौके पर दिल्ली पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. ऋषिपाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी को बेहतर काम की सलाह दी। सिपाहियों की भर्ती अलग-अलग राज्यों से की गई है। इनमें आधे से ज्यादा जवान ग्रेजुएट या ऊपर की शिक्षा प्राप्त किए हुए हैं।
नए जवानों के बैच में 67 जवान ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े हुए हैं। इनमें एक जवान एमसीए, दो एमबीए, एक एमएससी, एक एमकॉम, दो एमए, पांच बीटेक, तीन बीसीए, एक बीएचएम, तीन बीबीए, 13 बीएससी, 10 बीकॉम, 25 बीए और 58 जवान 12वीं कक्षा पास है। इनमें 35 जवान दिल्ली, 39 हरियाणा, 29 यूपी, 12 राजस्थान, तीन उत्तराखंड, तीन हिमाचल प्रदेश, दो केरल और एक-एक झारखंड और मणिपुर से हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ.ऋषिपाल ने परेठ की सलामी ली। ट्रेनिंग के दौरान इन जवानों ने कानून, कंप्यूटर साइंस, मानव व्यवहार समेत दूसरी चीजों का ज्ञान लिया। पूरे ट्रेनिंग प्रोग्राम में आल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी सिपाही सूरज और महिला सिपाही रितु को मिली।