विपुल रेगे। यशराज फिल्म्स की ‘पठान’ का टीजर आते ही प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सबसे अधिक रिएक्शंस इस बात को लेकर है कि पठान कई फिल्मों की कॉपी दिखाई दे रही है। ये आरोप कई यूट्यूबर्स ने भी लगाए हैं। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। सिद्धार्थ आनंद के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड है, जो किसी और बॉलीवुड निर्देशक के नाम नहीं है। उन्होंने सात फिल्मों का निर्देशन किया है और ये सातों फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों की घनघोर कॉपी है।
सिद्धार्थ आनंद का कमाल इस बात में रहता है कि वे अंग्रेज़ी फिल्मों का भारतीयकरण बड़ी कलाकारी से करते हैं। जब दर्शक उनकी इस कलाकारी से युक्त फ़िल्में देखता है तो सपने में भी सोच नहीं सकता कि वह हॉलीवुड की एक फिल्म की कॉपी देख रहा है। सिद्धार्थ की पहली फिल्म हम-तुम अंग्रेजी फिल्म ‘हैरी मीट सैली’ की नकल थी। सलाम नमस्ते ‘नाइन मंथ्स’ की कॉपी थी, तारा रम पम ‘ नासकार बैकड्रॉप और डेज ऑफ़ थंडर’ की कॉपी थी।
ऐसे ही बचना ए हसीनों ‘ high fidelity’ की नकल थी। अनजाना-अनजानी ‘व्हाट हैप्पन्स इन वेगाज’ से चोरी की गई थी। बैंग-बैंग ‘Knight And Day’ की घनघोर नकल थी। यशराज की पिछली फिल्म ‘वॉर’ भी 2007 की एक फिल्म से प्रेरित थी। इस तरह निर्देशक महोदय ने आज तक सभी फ़िल्में चोरी करके बनाई है। अब उनसे ये उम्मीद कैसे लगा सकते हैं कि ‘पठान’ का कंटेंट ओरिजिनल होगा। हालाँकि उनकी छोटी चोरियां तो इसी टीजर से पकड़ ली गई है।
फिल्म में प्रभास की ‘साहो’ की नकल दिखाई दे रही है। जॉन अब्राहम का एक सीन ‘कैप्टन अमेरिका के ‘विंटर सोल्जर’ से कॉपी है। हालांकि मुझे लगता है कि फिल्म के कुछ सीन विजय थलापति की हालिया रिलीज ‘बीस्ट’ से भी चुराए गए हैं। बीस्ट में विजय थलापति के कुछ सीक्वेंस सफ़ेद शर्ट पहने किये गए हैं। इसी सीक्वेंस में शॉट गन का प्रयोग दिखाया गया है। पठान के टीजर में ऐसे ही गेटअप में शाहरुख़ के सीन भी दिखाई दे रहे हैं।
कुल मिलाकर पठान का ये टीजर केवल शाहरुख़ के प्रशंसकों को ही पसंद आया है। अब इंतज़ार इस फिल्म के ट्रेलर का है। ट्रेलर देखने के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि पठान के बॉक्स ऑफिस पर दौड़ने की कितनी संभावनाएं बन रही हैं।