पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसी अलगाववादी समर्थक पार्टी से हाथ मिलाना कितना महंगा पड़ता है इसका स्वाद लेह-लद्दाख के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को चखा दिया है। लद्दाख की जो थिकसे सीट हमेशा भाजपा की मानी जाती रही है उसी सीट पर भाजपा हार गई है। पर्वतीय लोग काफी भावुक होते है, वे लोग सबकुछ सह सकते हैं लेकिन देश की भावना के साथ हुए खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रेदश में सत्ता में कभी नहीं रहने के बावजूद जो थिकसे सीट पर हमेशा भाजपा की सिट होती रही है वही सीट पर प्रदेश में सत्ता में होने के बावजूद भाजपा को हार का मूंह देखना पड़ा है।
Meanwhile, the BJP has lost the prestigious Thiksay constituency seat in Ladakh to Congress. Since the constitution of Ladakh Autonomous Hill Development Council in 1995, Congress had never won this seat
'Unfulfilled promises end BJP’s winning trail'https://t.co/SRO2m3WwOe
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) June 25, 2018
भाजपा के लिए यह काफी प्रतिष्ठित सीट रही है। 1995 में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास समिति का संविधान बनाया गया था। तब से कांग्रेस को इस सीट पर जीत नहीं मिली है। यहां पर भाजपा की जी सुनिश्चित थी, लेकिन इस बार कांग्रेस के हाथों भाजपा की हार की वजह ही पीडीपी से हाथ मिलाना रहा। वहीं थिकसे सीट पर हुई भाजपा की हार को यहां के लोगों से किए वादे को पूरा नहीं करना वजह माना जाता है। यह आरोप लेह से कांग्रेस की विधायक नवांग रिगजिन जोरा ने लगाया है।
लद्दाक के थिकसे काउंसिल सीट पर हुए उपचुनाव में जहां कांग्रेस के उम्मीदवार टुंडुप ग्याटसो को 1,163 मत मिले वहीं भाजपा उम्मीदवार स्टैंजीन चॉस्पेल को 1,054 मत मिले। इस प्रकार उसे 109 वोट से हार का मूंह देखना पड़ा है। जम्मू-कश्मीर के प्रोफेसर हरि ओम ने अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम प्रधानमंत्री मोदी का कहा है कि अगर आप जम्मू-कश्मीर की जनता का भरोसा जीतना चाहते हैं तो आप बस इस प्रदेश का जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को तीन भागों में बांट दीजिए साथ ही हिंदू पंडितों के लिए गृह क्षेत्र घोषित कर कांग्रेस को दो भाग में बांट दीजिए। यकीन मानिये जिहादियों का फैलाव पूरे प्रदेश में नहीं महज 2000 स्क्वायर वर्ग किमी. तक ही सीमित है। उन्होंने सीधे मोदी को संबंधित करते हुए लिखा है कि ऐसा कर देने से जहां कश्मीर समस्या का निदान हो जाएगा, वहीं आपसी सौहार्द्र भी बढ़ेगा।
Dear @narendramodi
the biggest Confidence building measure would be to trifurcate J&K into JMU, Kash & LDK states & bifurcate Kash to create homeland for Hindus.
It will limit area of Jihad to only 2,000 sqkms.
As for @cpimspeak , it's seditious outfit.https://t.co/H5kz9Rzpxj
— Prof. Hari Om (@Prof_Hariom) June 25, 2018
URL: People of Ladakh taught lesson to BJP for supporting Mehbooba mufti
Keywords: Thiksey constituency, ladakh, bjp, by poll, congress, jammu kashmir, PM Modi, थिकसे, लद्दाख, भाजपा, कांग्रेस, जम्मू कश्मीर, प्रधानमंत्री मोदी, उप-चुनाव