प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में राज्यसभा के लिए क्या कहा- 26 june 2019
1 जनमत से जीत कर आने वाली सरकार को राज्यसभा में भी समर्थन मिलना चाहिए।
2 बिल अटका दिए जाते हैं। जनता ने इसे नोट किया है। राज्यसभा में जनमत का अपमान करने वाली पार्टियों को लोकसभा में सजा दी है।
3 सभापति महोदय हमारे हितों का यहां भी संरक्षण होना चाहिए।
4 कोई बिल लोकसभा में पास, राज्यसभा में अटका। फिर से लोकसभा गया। इस पर जनता का पैसा बर्बाद होता है।
5 राज्यसभा वालों को भी फेडरल स्ट्रक्चर का ख्याल रखना चाहिए।
मोदी का पिछला कार्यकाल देखें तो उन्होंने राज्यसभा को लेकर शायद ही कोई बयान दिया हो। लेकिन इस सरकार में राज्यसभा में पहले ही दिन उन्होंने जता दिया कि राज्यसभा उनकी राह में रोड़ा बना हुआ है, जिसे वह इस बार दूर करेंगे।
राज्यसभा में छोटे दलों के अधिग्रहण की ओर भाजपा
1) आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी के 4 राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।
2) INLD के राज्य सभा सदस्य रामकुमार कश्यप बीजेपी में शामिल हुए, राज्य सभा में अकेले सदस्य है INLD के, और उनके बीजेपी में शामिल होने से पूरी INLD संसदीय पार्टी का मर्जर बीजेपी में हो गया है। अब बीजेपी की राज्य सभा में 76 सदस्य हो गए हैं।
अति उत्तम प्रयास. कहानी कम्युनिस्टों की का दूसरा भाग कब प्रकाशित होने जा रहा है