खुलासा नंबर-1 : माईनो माफिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 कहने पर जिन माईनो गिरोह को मिर्ची लगी थी, आज मोदी ने उस मिर्च की सीमा और बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को लेकर एक बड़ा खुलासा दिल्ली की रामलीला मैदान में अपनी एक जनसभा में किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नामदार कहते हैं कि सेना को हमने अपना जागीर समझ लिया है। अरे सेना को किसने जागीर बनाया था, आज बताता हूं।’ इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने INS Virat पर राजीव गांधी को एक्सपोज करते हुए कहा,
आईएनएस विराट का राजीव गांधी ने अपने परिवार के साथ छुटिटयां मनाने के लिए उपयोग किया था। टैक्सी की तरह आईएनएस का इस्तेमाल किया था। उस समय विराट समुद्री सीमाओं की रखवाली के लिए तैनात था। लेकिन उसे छुटिटयां मनाने जा रहे गाधी परिवार को लेने के लिए भेज दिया गया। आईएनएस पूरे गांधी परिवार को लेकर एक खास द्वीप पर 10 दिन तक रुका रहा। राजीव गांधी के ससुराल वाले भी शामिल थे। क्या विदेशियों को भारत के वार शिप पर ले जाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया गया था? क्या वह राजीव गांधी के ससुराल वाले थे, इटली से आए थे, इसलिए उन्हें सारी छूट मिल जानी चाहिए थी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,
नामदार परिवार के छुटी का किस्सा अभी औ है। वे जिस द्वीप पर छुट्टी मनाने गए थे, वहां आवाभगत के लिए सारी सुविधाएं जुटाने का काम सरकार और नौ सेना के जवानों ने किया था। सेना का एक विशेष हेलीकाॅप्टर दिन-रात उनकी सेवा में लगा रहा। प्रशासन-नौ सेना ने गांधी परिवार और उनके ससुराल वालों के लिए सारी सुविधाएं जुटाई। प्रशासन पूरे परिवार के मनोरंजन का इंतजाम करता रहा।
उन्होंने कहा,
जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है तब देश की सुरक्षा दांव पर लग ही जाती है। जब एक ही पविार सबकुछ हो जाता है तब आम नागरिकों की सुरक्षा की चिंता इन्हें नहीं रहती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामलीला मैदान में भाषण, 8 मई, 2019
खुलासा नंबर-2
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर इटैलियन पत्रकार का खुलासा, 45 आतंकी अब भी अस्पताल में!
⦁ इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने stringerasia.it में इस घटना का पूरा विवरण छापकर देश दुनिया के लोगों को हैरान कर दिया है. मैरिनो ने लिखा है कि ‘भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया. मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची.’
⦁ मैरिनो ने आगे बताया कि ‘सेना की टुकड़ी हमले के दिन सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची. शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है.
⦁ इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की जूनियर लीडर्स एकेडमी भी है. आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है.’
⦁ इटैलियन पत्रकार ने बताया कि ‘इलाज के बाद जो लोग स्वस्थ हो गए हैं उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने अपनी कस्टडी में रखा है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. कई हफ्तों में छानबीन कर अपने सोर्स के माध्यम से जो जानकारी मैंने जुटाई है, उसके मुताबिक कहा जा सकता है कि हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैडर मारे गए हैं.
⦁ मृतकों की संख्या 130-170 तक हो सकती है. इसमें वे लोग भी हैं जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है.’
⦁ इटैलियन पत्रकार मैरिनो ने आगे बताया, ‘जो कैडर (आतंकी) मारे गए उनमें 11 ट्रेनर भी हैं. मृतकों में कुछ बम बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने वाले भी लोग हैं. जिन परिवारों के लोग इस हमले में मारे गए, उनकी ओर से कोई जानकारी बाहर लीक न हो, इसके लिए भी जैश ए मोहम्मद ने पूरे बंदोबस्त किए. मृतकों के घर जाकर जैश के आतंकियों ने मुआवजा तक दिया.’
⦁ पाक आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया.
⦁ स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के अस्पताल में तकरीबन 45 घायल आतंकियों का अब भी इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
⦁ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस पर सवाल उठाते रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलासा! उस रात पाकिस्तान को मिटाने के लिए तैनात किए गये थे 12 मिसाइल!