अर्चना कुमारी। कवि कुमार विश्वास विवादों के घेरे में आ गए हैं क्योंकि एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। लेकिन कुमार विश्वास ने कहा कि अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।
जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया गया। इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। लेकिन पल्लव वाजपेयी नामक डॉक्टर ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर ही पिटाई का आरोप लगाया ।
उसका कहना था हिंडन नदी के पास कुमार विश्वास के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ। इस मारपीट में डॉक्टर वाजपेयी को गंभीर चोटें आईं हैं। उनकी तस्वीर भी सामने आई है। ऐसी स्थिति में कुमार विश्वास अपने सुरक्षा कर्मियों को कैसे बचाव कर रहे हैं यह समझ से पड़े हैं। डॉक्टर वाजपेयी ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सिविल ड्रेस पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की।
लेकिन ट्विटर के जरिए कवि कुमार विश्वास का कहना है कि उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ में बुधवार को केवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन था। कुमार विश्वास इसी कार्यक्रम में शामिल होने निकले तब यह घटना हुई।
हैरत की बात यह है कुमार विश्वास सबसे पहले अपने काफिले पर बुधवार दिन में हमला होने की बात लिखी । यह जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि उनके साथ चल रही सुरक्षाकर्मियों की कार पर एक अन्य कार ने हमला कर दिया। कार पर दोनों तरफ से टक्कर मारने की कोशिश की गई।
लेकिन डॉ. पल्लव बाजपेई ने इस मामले में अपनी तरफ से पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने लिखा है कि आरोग्य अस्पताल वैशाली से फ्लोरिस अस्पताल प्रताप विहार की ओर जा रहा था।पुलिस की गाड़ी ने पास मांगा तो दे दिया। उसके पीछे अपनी गाड़ी कर ली लेकिन उसे पीछे भी कार थी। उसने मेरी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी रोक ली।
उतर कर उससे बात की तो उसने बहस शुरू की। गाली-गलौज की।इतना ही नहीं चार-पांच लोगों ने मिलकर जमीन व झाड़ी में गिराकर पीटा। लात भी मारी। छाती पर लात रखकर गोली मारने की धमकी दी। घड़ी लेकर चले गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।लेकिन किसी को पकड़ा नहीं और न ही बयान लिए।