
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू देशद्रोह मामले में कन्हैया कुमार और उमर खालिद समेत 10 के खिलाफ दायर की 1200 पेज की चार्जशीट !
देश की अग्रिम यूनवर्सिटी कही जाने वाली जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) में 9 फरवरी 2016 को देश विरोधी गतिविधियां चलाने तथा देश के खिलाफ नारेबाजी करने जैसे देशद्रोह मामले में दिल्ली पुलिस ने आज यानि सोमवार को कन्हैया कुमार तथा उमर खालिद समते 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा 1200 पेज की इस चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राया रसूल, बशीर भट्ट समेत भाकपा नेता डी राजा की बेटी अपराजिता तथा एक्टिविस्ट शेहला राशिद का भी नाम शामिल है । बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई 15 जनवरी को हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124ए, 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की है।
वहीं अपने हित के लिए देश से लेकर देश की न्यायव्यवस्था तक को बदनाम करने वाले कन्हैया कुमार ने कहा है कि उसे देश की न्यायपालिका पर विश्वास है। इसके साथ ही उसने मोदी सरकार पर राजनीति से प्रेरित होकर इस मामले में चार्जशीट करवाने का आरोप लगाया है। कन्हैया कुमार ही क्यों कांग्रेस समेत पूरी विरोधी पार्टी की प्रशासनिक कार्रवाई के लिए भी मोदी सरकार को बदनाम करने की एक आदत सी बन गई है।
मालूम हो कि देशद्रोह मामले दायर चार्चशीट में जिन 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है उनसे में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद तथा अनिर्बान भट्टाचार्य को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन सात लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया था। इस चार्जशीट दाखिल होने के बाद से डी राजा की बेटी अपारिजता तथा कठुआ रेप कांड को तूल देने वाली एक्टिविस्ट शेहला राशिद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
गौरतलब है कि साल 2016 की 9 फरवरी को जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए थे। संसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरू की फांसी के विरोध में इन लोगों ने जेएनयू परिसर में देश तेरे टुकड़े होंगे इंसा अल्लाह इंसा अल्लाह का नारा लगाया था। इस मामले में कन्हैया, उमर खालिद और अनिर्बान को अफजल गुरू की फांसी के विरोध में कार्यक्रम आयोजित कर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। ये लोग अभी भी जमानत पर रिहा हैं।
चार्जशीट दाखिल करने वाले पुलिस अधिकारी पटनायक का कहना है कि यह मामला अब अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा है कि यह मामला काफी पेचीदा होने के कारण जांच में वक्त लग गया। कन्हैया के तीन साल बाद चार्जशीट दाखिल होने पर उन्होंने कहा कि चूकिं पुलिस टीम को इस मामले से जुडे़ लोगों के बयान लेने के लिए अन्य राज्यों का दौरा करने के कारण समय लगना वाजिब है।
मालूम हो कि देश के खिलाफ नारा लगाने वाले जेएनयू के छात्रों के पक्ष में राहुल गांधी ने जेएनयू का दौरा किया था और देश विरोधियों का हौंसला बढ़ाया था। राहुल गांधी के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं ने वहां का दौरा कर देश के खिलाफ नारा लगाने वालों का पक्ष लिया था। कई वामी और कांगी पत्रकारों ने भी उस मामले को सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में कोई कसर छोड़ी नही थी।
URL : Police file chargesheet against 10 students of JNUincluding Kanhaiya!
Keyword : JNU treason case, delhi police, chargesheet, Kanhaiya kumar, देशद्रोह, जेएनयू
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284