अर्चना कुमारी। हिंदुओं के प्रमुख त्योहार दिवाली आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और दिल्ली पुलिस पटाखा बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। यही पर्व ईद और रमजान का होता तो पुलिस एक खास धर्म के लोगों के आसपास भी नहीं फटकती लेकिन हिंदुओं का दमन प्रदूषण के नाम पर जारी है। फिलहाल नार्थ डिस्ट्रिक के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए।
जबकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों की पहचान सहरसा बिहार निवासी नागमणि (33) व नबी करीम पहाड़गंज निवासी उदित के तौर पर हुई। इनके पास से एक टैम्पो और 421.5 किलो पटाखे बरामद हुए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार देर रात सदर बाजार थाना पुलिस बाइक से सदर बाजार इलाके में गश्त कर रही थी।
इस दौरान तड़के करीब सवा तीन बजे पुलिस ने एक टैम्पो को झंडेवालान मंदिर से राम कुमार मार्ग, मोतिया खां की तरफ जाते देखा। इस तरह की जानकारी के बाद पुलिस ने इस टैम्पो को चैकिंग के लिए रोक लिया, जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में पटाखे मिले। पटाखे दिवाली में बेचने के लिए जा रहे थे जबकि इसे जप्त कर लिया गया और टैम्पो ड्राइवर की पहचान नागमणि के तौर पर हुई। ये पटाखे उदित के थे।
पुलिस ने अवैध पटाखे जब्त कर सदर बाजार थाने में एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उदित ने बताया वह ऑटो चलाता है। जबकि वह परिवार के साथ दिल्ली के नबी करीम इलाके में रहता है। दिवाली के अवसर पर त्यौहारी सीजन के नजदीक आते देख उसे लगा वह घर से ही पटाखे बेच ज्यादा रुपए कमा सकता है।
ऐसे में उसने तीन दिन पहले पलवल के एक शख्स से संपर्क किया और पटाखे खरीदने को लेकर एडवांस पेयमेंट कर दी। पटाखे की डिलीवरी लेकर नागमणि आ रहा था। उदित झंडेवालान के पास ही टैम्पो में बैठा था।
टैम्पो में रखा माल दिए गए आर्डर का पचास फीसदी था। हालांकि, उदित पटाखा बैठ पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे अवैध पटाखों के साथ पकड़ लिया। गौरतलब है बीते कुछ साल से दिल्ली में पटाखें बेचने और छोड़ने पर पाबंदी लगी हुई है। बढते पॉलयूशन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने यह कदम उठा रखा है। ऐसे में कुछ लोग चोरी छिपे पटाखे बेचते हैं, जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कानूनी कार्रवाई करती है।