हरिद्वार। 5जुलाई की सुबह 7 बजे से पतञ्जलि योगपीठ फेज2में योग भवन में पूज्य स्वामी रामदेवजी द्वारा इस अनूठी पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा।समारोह में विद्वान वक्ता डॉ शैलेन्द्र कुमार, लेखिका प्रो कुसुमलता केडिया एवं प्रो रामेश्वर मिश्र पंकज पुस्तक पर विमर्श करेंगे।
प्रकाशक प्रभात कुमार पुस्तक को लोकार्पण के लिए पूज्यवर को प्रस्तुत करेंगे।साध्वी देवप्रिया जी एवं विद्वान सन्यासियों के पवित्र सान्निध्य मे कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
यह पुस्तक ऐतिहासिक महत्व के प्रमाणों के साथ चीन के सत्य को उद्घाटित करती है और माओ जे डाँग को तिब्बत सौंपने की नेहरु नीति का तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत कर इन संदर्भों में राष्ट्र के कर्तव्य का प्रतिपादन करती है।