पालक में आइरन और मिनरल्स बहुत अधिक मात्रा में मिलते हैं। कम से कम सप्ताह में एक बार तो आप इसको जरूर बना कर खाना चाहेंगे मेरी इस रेसिपी को देखने के बाद। तो आईये आज बनाते हैं बिलकुल आसानी के साथ पालक कढ़ी चावल जो खा कर मन तो भरेगा परन्तु पेट नहीं। और हाँ आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले। धन्यवाद