आईएसडी नेटवर्क। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के कारण बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन टाल दिया गया है। ‘आर आर आर’ की प्रदर्शन तिथि स्थगित करने के बाद एक और बड़ी फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज भी टाल दी गई है। इन फिल्मों की रिलीज टालने से निर्माताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का प्रदर्शन भी टाल दिया गया है। ऐसे में कई नई फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने की संभावनाएं दिखाई दे रही है।
देशभर में ओमिक्रोन के मामले तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं। इसका सीधा प्रभाव सिनेमाघरों पर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने मनोरंजन क्षेत्र को लेकर नए दिशा-निर्देशों की घोषणा कर दी है। ओमिक्रोन के केस भारत में बढ़ते ही दर्शकों में भी डर देखा जा रहा है। सिनेमाघरों में फुटफॉल कम होता दिखाई दे रहा है। दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे श्याम की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है।
पहले ये फिल्म आगामी 17 जनवरी को थियेटर्स में प्रदर्शित होने जा रही थी। राधे श्याम में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका में पूजा हेगड़े भी दिखाई देने वाली हैं। फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक रुप से फिल्म की रिलीज टालने की घोषणा कर दी है। राधे श्याम की रिलीज रुकने के बाद ओटीटी पर इसे बड़ा प्रस्ताव दिया गया है। एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने राधे श्याम को 400 करोड़ का बड़ा ऑफर दिया है।
ऐसे समाचार आ रहे हैं कि निर्माता इस भारी-भरकम डील पर मंजूरी की मोहर लगा सकते हैं। कोरोना की मार यशराज फिल्म्स की एक बड़ी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ पर भी पड़ी है। पृथ्वीराज आगामी 21 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी। जब कोरोना के केस पूरे देश में तेज़ी से बढ़ने लगे तो यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म टालने का निर्णय ले लिया है।
इस तरह से जनवरी माह का लाभ फिल्म उद्योग से कोरोना ने पहले ही छीन लिया है। जो फ़िल्में तुरंत प्रदर्शित होने जा रही थी, उन पर अब बजट का बोझ और बढ़ने जा रहा है। एक अनुमान है कि ‘आर आर आर’ की रिलीज टालने से निर्माताओं को सौ करोड़ का नुकसान होगा। इस फिल्म के प्रचार के लिए ही बीस करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर दी गई थी।
रिलीज टालने के बाद ये पैसा एक तरह से बर्बाद हो गया है। ‘आर आर आर’ के लिए विश्वभर में दस करोड़ की एडवांस बुकिंग की गई थी। हालाँकि अब ये पैसा दर्शकों को वापस कर दिया गया है। जब ये फिल्म दोबारा प्रदर्शित होगी, तो प्रचार का पैसा फिर से खर्च करना होगा। फरवरी में जो फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही है, उन पर भी संकट मंडरा रहा है। अनुमान है कि कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में सबसे अधिक घातक होगी। ऐसी स्थिति में रणवीर सिंह की ‘जयेश भाई ज़ोरदार’ और वाणी कपूर की ‘शमशेरा’ की रिलीज पर भी संशय बना हुआ है।