राहुल गांधी की मूर्खता का पारावार नहीं, आंय -बांय बोलकर कांग्रेस का कर रहा सत्यानाश! एक साक्षात्कार के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकोड़े वाले के रोजगार का जिक्र किया तो राहुल गांधी ने रवीश कुमार, राजदीप सरदेसाई, श्रीनिवासन जैन, आरफा खानम शेरवानी जैसे चापलूस पत्रकारों के माध्यम से मजाक उड़वाया था। ये सारे एंटी नेशन गैंग मोदी की आलोचना करने को मैदान में कूद पड़े थे, लगा कि कितना बड़ा मुद्दा हाथ आ गया हो। लेकिन वही राहुल गांधी अपने भाषण में अमेरिका के शिकंजी वाले और ढाबे वाले का जिक्र कर अपनी ही पुरानी सरकारों की खटिया खड़ी कर दी। राहुल ने कहा है कि अमेरिका में एक शिकंजी वाला कोका कोला कंपनी बना लेता है, एक ढाबे वाला मेकडोनाल्ड कंपनी बना लेता है लेकिन भारत में ऐसा क्यों नहीं हो पाया? राहुल गांधी को थोड़ा आगे बढ़ते हुए यह भी बताना चाहिए कि आखिर देश में इतने दिनों तक शासन किसका रहा है? भाजपा के हिस्से तो महज 10 साल है, उसमें भी विकास का जो कीर्तिमान भाजपा की दोनों सरकारों ने स्थापित किए उसे पार पाने में कांग्रेस को कई जन्म लग जाएंगे।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi talks about origins of the Coca-Cola & McDonald's company, says, "Coca-Cola company ko shuru karne wala ek shikanji bechne wala vyakti tha…" #Delhi pic.twitter.com/MATnaR734J
— ANI (@ANI) June 11, 2018
राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग के उत्थान को लेकर कोका-कोला कंपनी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘कोका-कोला कंपनी को शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था। वह अमेरिका में शिकंजी बेचता था. पानी में शक्कर मिलाता था. उसके काम का आदर हुआ. उसे पैसा मिला और कोका-कोला कंपनी बनी।’
राहुल ने आगे कहा, ‘कोका-कोला की तरह मैकडोनाल्ड कंपनी का मालिक भी कभी ढाबा चलाता था और आज दुनियाभर में उसका नाम है। भारत में आज एक भी ऐसा ढाबा वाला नहीं है, जो कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनी खड़ा कर सकता है।’
राहुल ने कहा, ‘कुछ समय पहले मैंने एक कहानी पढ़ी, जिसमें भारत के फैशन डिजाइनरों ने फ्रांस में अपने कपड़े दिखाए। उस दौरान विदेशी डिजाइनरों ने भारतीयों को मज़ाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय बाद जब फैशन डिजाइनर से मिला तो मैंने कहा बतौर हिंदुस्तानी ये मुझे अच्छा नहीं लगा।’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि उस डिजाइनर ने बताया कि मैं फैशन डिजाइनर नहीं हूं सिर्फ एक दर्जी हूं। जब मैं कपड़े को देखता हूं तो मैं उसे समझ जाता हूं। लेकिन मैं अपने काम को अच्छी तरह से समझता हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश में जो व्यक्ति काम करता है उसे रिवॉर्ड नहीं मिलता है। राहुल ने कहा कि आज दुनिया में जो भी बड़ी कंपनी चल रही हैं, वो छोटे लोगों ने ही शुरू की थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में जो लोग काम करते हैं उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाता है। पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे देश में स्किल की कमी है, लेकिन ये सब झूठ है।
ऐसा लगता है कि भाजपा ने राहुल गांधी को ही कांग्रेस का सत्यानाश करने का ठेका दे रखा है। जब तक राहुल गांधी है कांग्रेस को गर्त में पहुंचाने के लिए भाजपा को कुछ नहीं करना होगा। संबित पात्रा ने अगर इस भाषण को ट्वीट किया है तो जाहिर है कि वह दिखाना चाहते हैं कि राहुल गांधी देश के इतिहास और भूगोल के बारे में कुछ नहीं जानते और तो और राहुल गांधी इसके लिए दोष किसको देना चाहते हैं?
देश पर अधिकांश समय कांग्रेस ने ही राज किया है। इतने दिनों के बाद भी अगर भारत में कोई शिकंजी वाला या ढाबे वाला अपनी कंपनी खोलने लायक नहीं बना तो सारा दोष पूर्व के कांग्रेसी सरकार को ही जाता है। भले ही देश में किसी शिकंजे वाले ने कंपनी न बनाई हो लेकिन जिसने बनाई उसे उपटाने का श्रेय राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी को जाता है। कांग्रेस के सबसे बड़े फंड रेजर चरणजीत सिंह ने भारत में कैंपा कोला की कंपनी लगाई थी। आरोप है कि उसे बाद में इंदिरा गांधी ने ही बंद करवा दिया।
Coca-Cola started by “सिकंजी वाला”
McDonald’s started by “ढाबा वाला”
If this is what Rahul wants then why is He so disturbed when a “चाई वाला” and not “राजपरिवार वाला” becomes India’s Prime Minister? Rahul Antics https://t.co/d2uM4Snp1T via @YouTube
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 11, 2018
भले ही अमेरिका की तरह किसी मैकेनिक ने फोर्ट और मर्सिडिज कंपनी भारत में नहीं बनाई, लेकिन भारत में मारुति कार के लिए प्लांट लगाने वाले राहुल गांधी के चाचा संजय गांधी ने ही उत्पादन से पहले घोटाला कर दिया। राहुल गांधी को याद होना चाहिए कि उसी कंपनी में भारत की नागरिकता नहीं लेने के बावजूद उनकी मां सोनिया गांधी डायरेक्टर बनी थीं। यह वही प्लांट था जिसमें कार का उत्पादन शुरू भी नहीं हो पाया ता लेकिन घोटला सामने आ गया। बाद में इसे बेचना पड़ गया।
हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के मोदी पर उठाए सवाल पर कहा था कि आखिल राहुल कितना जानते हैं? उनका सवाल गैरवाजिब नहीं था। राहुल गांधी क्या बोलते है उन्हें खुद भी पता नहीं होता है कि इसका क्या और किसपर प्रभाव पड़ेगा? वे एक तरफ मुद्रा बैंक ऋण योजना की आलोचना करते हैं दूसरी तरफ सवाल उठाते हैं कि पैसे नहीं मिलने की वजह भारत में कोई गरीब अपनी कंपनी नहीं खोल पाता। राहुल गांधी आलोचना किसकी कर रहे हैं?
वहीं राहुल गांधी देश के हुनर और कौशल को भी कम आंकते हैं या फिर जानकारी ही नहीं है। भारत में भी एक से एक ऐसे व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने गरीबी से उठकर देश का गौरव विदेशों तक फैलाया है। क्या उन्होंने धीरू भाई अंबानी का नाम नहीं सुना है, जिन्होंने एक चॉल से जिंदगी शुरू कर रिलायंस कंपनी की स्थापना की जो आज लाखों लोगों को रोजगार देने में सक्षम है। राहुल जी सिर्फ देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने से नहीं होगा थोड़ा देश के बारे में जानने और पढ़ने का प्रयास कीजिए। क्योंकि जानकारी प्रधानमंत्री नहीं बन पाने के बाद भी काम आएगी।
URL: Rahul Gandhi another speech goes viral on social media
Keywords: राहुल गाँधी, राहुल गाँधी भाषण, सोशल मीडिया, रवीश कुमार, राजदीप सरदेसाई, श्रीनिवासन जैन, आरफा खानम, राहुल गांधी वायरल विडियो, कांग्रेस इतिहास, कोका कोला, rahul gandhi, rahul gandhi viral speech, social media, coco cola, ravish kumar, rajdeep sardesai, arfa khanum, rahul gandhi video, congress history