अर्चना कुमारी। मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के युवराज राहुल को पहले सजा हुई फिर उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। फिर दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर राहुल गांधी की भूमिका स्पष्ट करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को नोटिस दिया ।
इसके बाद भी राहुल गांधी पर मुसीबत कम नहीं हुआ और अब लोक निर्माण विभाग ने कांग्रेस के निर्माणाधीन मुख्यालय पर हथौड़ा चला दिया। सूत्र बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर 3 सीढ़ियां तोड़ दिया। बताया जाता है, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को इस बारे में शिकायत मिली थी जबकि कहा जाता है कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाला पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजधानी में इस साल प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत अवैध ढांचों को हटाने के लिए शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान चला रहा है और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।
कांग्रेस मुख्यालय की निर्माणाधीन इमारत के बाहर बिना नगर निगम की अनुमति के सीढ़ियों का निर्माण किया गया था, जिसकी जानकारी होने के बाद पीडब्ल्यूडी अतिक्रमण रोधी अभियान शुक्रवार को इन तीनों सीढ़ियों को तोड़ दिया। सूत्रों का दावा है कि
इन सीढ़ियों को ढहाने के लिए कांग्रेस की ओर से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी थी जबकि शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई।पीडब्ल्यूडी ने मध्य दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय की निर्माणाधीन इमारत के बाहर एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) की मंजूरी के बिना बनाई गई तीन सीढ़ियों को तोड़ दिया और इसके लिए मौके पर जेसीबी को बुलाया गया था।
गौरतलब है कि इसी मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के भी कार्यालय स्थित हैं। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाला पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजधानी में इस साल प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत अवैध ढांचों को हटाने के लिए शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान चला रहा है। बताया जाता है कि
पीडब्ल्यूडी ने इस हफ्ते की शुरुआत में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का निरीक्षण किया और कांग्रेस मुख्यालय के निर्माण में शामिल लोगों को बताया कि तीनों सीढ़ियां एमसीडी द्वारा स्वीकृत ढांचे का हिस्सा नहीं हैं और इस बारे में कांग्रेस पार्टी को सूचित किए जाने के बाद इसकी मंजूरी दे दी गई फिर बाद में इसे हटा दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि इन सीढ़ियों को ढहाने के लिए कांग्रेस की ओर से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी थी। बताया जाता है ‘यह कोई बड़ा डेमोलिशन नहीं था, कर्मचारियों के प्रवेश के लिए साइड एंट्री पर तीन अतिरिक्त सीढ़ियां बनाई थीं, जिनका निर्माण एमसीडी द्वारा अनुमोदित योजना के अनुसार नहीं था।
बताया जाता है कि कांग्रेस के इस निर्माणाधीन मुख्यालय में विध्वंस की कवायद ठीक उसी दिन हुई, जिस दिन राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया जबकि इसी दिन. लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचित किया कि गांधी की अयोग्यता उनकी सजा सुनाने के दिन, 23 मार्च, से ही प्रभावी हो गई