अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले की जांच कर रही जांच एजेंसियों को क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। इस घोटाले के सह आरोपी राजीव सक्सेना को बुधवार की शाम को ही भारत ले आया गया। मालूम हो कि राजीव सक्सेना को दुबई में बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था। भारतीय अधिकारी इतने चौकस थे कि जब तक इस बारे में उसके वकील और परिवार उससे संपर्क कर पाता उससे पहले प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी कर उसे भारत रवाना कर दिया गया। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दीपक तलवार को भी दुबई से भारत लाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों आरोपियों को दुबई से भारत लाने के लिए विशेष विमान भेजा गया था। भारत लाने के बाद राजीव सक्सेना को मनी लॉन्ड्रिंग की जाचं कर रही जांच एजेंसी ईडी को सौंप दिया जाएगा। इस मसले पर इंडिया स्पीक्स डेली के फाउंडर एडिटर संदीप देव की त्वरित टिप्पणी यहां सुनें और समझे।
Deepak Talwar, a corporate lobbyist, to be brought to India along with Rajiv Saxena (an accused in AgustaWestland case) by the plane of the government of India. Enforcement Directorate to take custody. pic.twitter.com/RwBMQ0AiEU
— ANI (@ANI) January 30, 2019
राजीव सक्सेना की गिरफ्तारी को लेकर उसके वकील गीता लूथरा तथा प्रतीक यादव का कहना है कि यूएई सेक्योरिटी ने लोकल टाईम के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे उसके घर से गिरफ्तार किया था। तथा साढ़े पांच बजे उसे अवैध रूप से प्रत्यर्पित करते हुए भारतीय अधिकारियों को सौंप कर वहां से रवाना कर दिया गया।
Geeta Luthra and Prateek Yadav, lawyers of Rajiv Saxena (in picture, a co-accused in AgustaWestland case): Rajiv Saxena was picked up by UAE state security from his residence this morning at 9:30 am (UAE time) and illegally extradited to India around 5:30pm (UAE time). pic.twitter.com/rzBkIWn6ns
— ANI (@ANI) January 30, 2019
जहां तक दीपक तलवार को दुबई से लाने का मामला है तो उस पर अपने एक एनजीओ के माध्यम से 90 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में ही उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया था।
Deepak Talwar is a big catch. Many Journos and Bureaucrats are in his pay roll. Most of the airport shops are benami owned by Deepak Talwar 😎 https://t.co/K9zypf0yD6
— J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) January 30, 2019
जांच एजेंसियों के लिए दीपक तलवार अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले की एक बड़ी मछली है। दीपक तलवार के बारे में एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया है कि देश के कई पत्रकार तथा नौकरशाह उनके पे-रोल पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं एयरपोर्ट के अधिकांश दुकान तलवार की ही बेनामी संपत्ति के रूप में है। मालूम हो कि दुबई से प्रत्यर्पित कर लाने के बाद दीपक तलवार को रात साढ़े तीन बजे ही दिल्ली के जामनगर स्थिति ईडी दफ्तर लाया गया। उसके एक घंटे बाद ही राजीव सक्सेना को भी वहां लाया गया। दोनों से वहां पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, और फिर वहां से आगे की पूछताछ करने के लिए दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसके आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में राजीव सक्सेना को कई बार समन भेज कर तलब किया गया था। लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुआ। इस मामले में साल 2017 में उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उस पर भी आरोप है। अभी वह जमानत पर बाहर है। लेकिन राजीव सक्सेना कभी ईडी के सामने नहीं आया था। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि राजीव सक्सेना और उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना पर दुबई स्थित अपने दो फर्मों के सहारे मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर करने उसे नामजद करने के बाद राजीव सक्सेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया था।
मालूम हो कि इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को पिछले साल दिसंबर में ही दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा चुका है। अभी वह न्यायिक हिरासत में है
Lawyers of Rajiv Saxena (co-accused in AgustaWestland case): When his lawyers asked to speak to UAE state security & demanded to understand what happened, they were told he's on flight & can’t be stopped. When they queried this further they were told “Ask the Indian Government”.
— ANI (@ANI) January 30, 2019
राजीव सक्सेना का जितनी शीघ्रता से पत्यर्पण हुआ है उस पर किसी को यकीन ही नहीं है। इसलिए तो उसके वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने सक्सेना के प्रत्यर्पण पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यूएई में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू तक नहीं की गई। सक्सेना को गिरफ्तार करने के बाद न तो उसे अपने परिवारवालों से मिलने दिया न ही उसके अपने वकीलों से। जब दुबई के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें फ्लाइट में बैठा दिया गया है। सक्सेना के वकील का कहना है कि उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित प्राइवेट टर्मिनल से निजी विमान से ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके वकील यूएई सेक्योरिटी अधिकारी से संपर्क कर वस्तुस्थिति के बारे में जानते तब तक सक्सेना को तो भारत के लिए रवाना कर दिया गया था।
URL : rajeev and deepak has been extradited from dubai in agusta westland scam!
Keywords : agusta westland scam, rajeev saksena, deepak talwar, christian meschel