बॉलीवुड में किसी भी समय कैसे भी बयान की उम्मीद अगर किसी से की जा सकती है तो वह हैं आईटम गर्ल राखी सावंत! विवादस्पद बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि “वह पोर्न एक्ट्रेस बनना चाहती है।” मामला आमिर खान और सनी लियोनी से जुड़ा हुआ है सनी लियोनी के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर आमिर खान ने लियोनी का बचाव करते हुए कहा था कि अगर मौका मिलेगा तो वह सनी के साथ फिल्म में काम कर सकते हैं।
मीत ब्रदर्स द्वारा दी गयी एक पार्टी के दौरान पूछे गए सवाल में राखी ने यह विवादास्पद बयान दिया! सनी लियोनी के पक्ष में खड़े आमिर खान से जुड़े सवाल पर राखी की प्रतिक्रिया मांगने पर पहले तो वह इस सवाल को नजरअंदाज करती सी दिखी किन्तु बाद में पुनः उस सवाल पर आते हुए कहा कि “मैं आज आपको एक गुड न्यूज देना चाहती हूं राखी सावंत बहुत जल्द पोर्न स्टार बनने जा रही है”।
राखी सावंत, सनी लियोनी को लेकर पहले भी विवादित बयान दे चुकी है! पिछले साल एक विडियो सूट के दौरान उन्होंने कहा था कि “सनी लियोनी भारत छोड़कर अपने देश वापस चली जाएं।” राखी सावंत वैसे भी अपनी विवादित बयानबाजी से लाइम लाइट में आने के लिए विख्यात हैं, चाहे वह बाबा रामदेव के खिलाफ की गयी टिप्पणी हो या फिर सलमान खान को लेकर! लेकिन सनी लियोनी को देश से बाहर करने के लिए मोर्चा खोलने वाली राखी सावंत खुद भी सनी लियोनी की राह जाती नजर आ रही है!