भारतीय सिनेमा में ‘सितारा निर्देशक’ का ख़िताब बहुत कम निर्देशकों को नसीब होता है। एस. राजामौली ऐसे ही फ़िल्मकार हैं जिनकी फिल्मों की प्रतीक्षा तमिल, मलयालम के साथ हिन्दी बेल्ट में भी बेसब्री से रहता है। बाहुबली-2 को प्रदर्शित हुए एक साल से भी ज़्यादा बीत गया लेकिन इसकी स्मृतियाँ अब भी आंखों से ओझल नहीं हुई है। उस एक फिल्म की प्रचंड सफलता से बॉलीवुड के राजाओं की बोलती बंद हो गई थी। प्राचीन सनातनी संस्कृति की अनुपम यात्रा दिखाने वाली बाहुबली भारतीय जनमानस के लिए ऐसी धरोहर बन गई, जो आने वाले कई वर्षों तक युवा फिल्म निर्देशकों को सिखाएगी कि किसी फिल्म का निर्माण ऐसे ही करना चाहिए, जैसे एक माली अपने पौधे को सींचता है, पुरे समर्पण के साथ
राजामौली फिर से लौट रहे हैं। एस.राजामौली से जुड़े सूत्रों ने इस खबर पर मोहर लगा दी है कि वे दक्षिण के सुपरस्टार जूनियर एन टी रामाराव और रामचरण तेजा के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। ये कोई मामूली प्रोजेक्ट या ‘क्विकी’ नहीं है। इस प्रोजेक्ट पर तीन सौ करोड़ रुपया लगाया जा रहा है। फ़िलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम पूरी रफ़्तार से चल रहा है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। फ़िलहाल जूनियर एन टी रामाराव और रामचरण तेजा इस फिल्म के ‘टेस्ट शूट’ और वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हुए हैं। जिस ढंग की तैयारियां चल रही हैं, उससे लग रहा है कि 2020 की दीपावली का धमाका जबरदस्त होने जा रहा है।
दर्शक ये कतई न सोचें कि राजामौली फिर एक ‘बाहुबली’ बनाने जा रहे हैं। राजामौली फिल्म उद्योग की अपेक्षाओं के लिए काम नहीं करते। खबर है कि ये फिल्म ‘पीरियड फिल्म’ नहीं होगी। इसकी कहानी पहले ही लिखी जा चुकी थी और वे एक साल से इस पर काम कर रहे थे। साफ़ है कि उनके दिमाग में बॉक्स ऑफिस पर विजयश्री करने के लिए नया तरीका होगा। वे दोहराव पसंद नहीं करते हैं। सोचिये जिस ट्रेंड को उन्होंने स्थापित किया, उस पर करोड़ों की लागत से कई भाषाओँ में फिल्मे बन रही है। कंगना रानाउत की आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की प्रेरणा बाहुबली ही है। वे चाहते तो बाहुबली जैसी ही और फ़िल्में बनाकर पैसा कूट सकते थे। वे एक साहसी फ़िल्मकार हैं। जब देश की आधी इंडस्ट्री पीरियड फिल्म बना रही है तो वे एक ‘स्पोर्ट्स ड्रामा’ बनाने निकले हैं। ये जोखिम नहीं तो क्या है। हालांकि दर्शको को उनका यही अंदाज़ पसंद है।
URL: Ramaraw Jr and Ram Charan Teja will part of rajamouli next project
Keywords: rajamouli, N. T. Rama Rao Jr., ram charan, rajamouli next film, rajamouli next project, राजामौली, जूनियर एनटीआर