आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया का आचरण शुरू से संदिग्ध रहा है। हिंदुओं को ईसाई बनने में जुटी मदर टेरेसा के एनजीओ में काम कर चुके अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने जब-जब मौका मिला है, खुलकर संप्रदायिक राजनीति की है, वह चाहे बाटला हाउस एनकाउंटर हो या फिर विकासपुरी के डॉ नारंग की हत्या!
हालिया घटना में उनकी पार्टी के नंबर दो की पोजीशन रखने वाले और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक ऐसे पादरी के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं, जो घोषित करता है कि वह हर साल 10 लाख लोगों का कन्वर्जन कर क्रिश्चियन बनाता है। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने इसका खुलासा करते हुए इस पर सवाल उठाया है?
हिंदुओं को ईसाई बनाने का इवेंट – राजधानी के बीचोबीच
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री @msisodia मुख्यअतिथि
मैंने पुलिस और NDMC दोनों को शिकायत दी हैं
इस गैरकानूनी, धर्मविरोधी इवेंट की अनुमति रदद् नहीं की गई तो 25 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम के बाहर "मौन व्रत" पर बैठूंगा pic.twitter.com/8bmZrJkIL3
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 23, 2018
25 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ईसाई पादरी डॉ पी.एस.रामबाबू सुपरनेचुरल-2018 के नाम से कार्यक्रम कर रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं। सुपरनेचुरल के नाम से ईसाई मिशनरीज इस देश में अंधविश्वास को बढ़ावा देता रहा है। डायन, झाड़-फूंक, प्रेतात्मा जैसी बातों का भय पैदा कर, उसका सार्वजनिक प्रदर्शन कर पाखंड के जरिए रामबाबू जैसे हिंदू नाम वाले ईसाई पादरी हिंदुओं को गुमराह कर ईसाई बना रहे हैं।
रामबाबू अपने नाम से एक संगठन चलाता है, जिसको कन्वर्जन के लिए विदेशों से फंड आता है। रामबाबू के वेबसाइट में उसका परिचय देते हुए साफ-साफ लिखा है-
New Creation Ministries (NCM) is headed by Evangelist P. S. Rambabu and Evangelist Ankit Rambabu. The ministry has been taking the Good News of our Lord Jesus Christ to every corner of the world. NCM has a unfallable vision of ‘Reaching the un-reached’ and also to harvest ‘one million souls’ every year by conducting large Crusades and Gospel gatherings. Evangelist P. S. Rambabu is also now the Senior Pastor of Holy Spirit Generation Church (HSG) which was started in December 2014 and has become the fastest growing Spirit filled Church in the city of Bangalore.
रामबाबू और उसके संगठन के इस परिचय को ध्यान से पढि़ए। इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि वह हर साल 10 लाख लोगों को ईसाई बनाता है, जिसके लिए वह बड़े पैमाने पर क्रूसेड और गॉस्पेल के नाम भीड़ इकट्ठा कर धर्मांतरण का धंधा चलाता है। इस बार भी वह सुपरनेचुरल के नाम से भीड़ इकट्ठा कर रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं। यानी मनीष सिसोदिया साफ-साफ धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं, उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं!
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि रामबाबू एक मिलियन हिंदू और सिखों को हर साल क्रिश्चिनिटी में कन्वर्ट करता है। वह चमत्कार और सुपरनेचुरल पावर जैसे अंधविश्वास का दावा रकता है। फिर क्यों मनीष सिसोदिया ऐसे के कार्यक्रम में जा रहे हैं? क्या केजरीववाल हिंदुओं को ईसाई बनाना चाहते हैं? कपिल मिश्रा ने लिखा है कि इस अवैध है और वह इस कार्यक्रम के खिलाफ शिकातय दर्ज कराने से लेकर इसके खिलाफ प्रदर्शन करने भी जा रहे हैं।
Exposed
Rambabu converting one million hindus & sikhs to christianity every year
He claims "Supernatural Powers" & "miracles"
Why @msisodia joining this ?
क्या केजरीवाल हिंदुओं को ईसाई बनाना चाहते हैं?
This is illegal, I am going to complain & protest against this event pic.twitter.com/5isJCPPUCV
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 23, 2018
कपिल मिश्रा के इस सवाल का जवाब केजरीवाल, सिसोदिया और पूरी आम आदमी पार्टी को देना चाहिए, अन्यथा यही माना जाएगा कि मदर टेरेसा का यह पूर्व कर्मचारी धर्मांतरण के धंधे को न केवल बढ़ावा देता है, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से वह इससे जुड़ा भी है।
URL: Rambabu converting one million hindus & sikhs to christianity every year Why manish sisodia joining this?
Keywords: Religious conversion in india: million’s of hindus & sikhs converting every year, mass conversion to christianity in india, Rambabu converting one million hindus & sikhs, christianity