संदीप देव । वर्तमान में एक मात्र घोषित हिंदू राष्ट्र कैलासा की ओर से हिंदुनिष्ठ पत्रकारिता एवं लेखन के लिए कल एकादशी के दिन मुझे ‘शिवाजी रत्न’ अवार्ड प्रदान किया गया।
यह अवार्ड मुझे कैलासा के प्रमुख नित्यानंद स्वामीजी की उपस्थिति में एक ऑन लाइन कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कैलासा देश का प्रतिनिधित्व UN में भी है।


पुरस्कार प्राप्त करने वालों में भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका आदि के वे लोग शामिल थे जो किसी न किसी रूप में हिंदू धर्म की सेवा कर रहे हैं।

मुझे तब गौरव की अनुभूति हुई जब काशी, मथुरा और अयोध्या के मंदिरों की अदालत में लड़ाई लड़ने वाले हरिशंकर जैन जी को भी कैलासा की ओर से सम्मानित किया गया। हरि शंकर जैनजी विष्णु जैन के पिता हैं।


2006 में नेपाल हिंदू राष्ट्र के रूप में आखिरी देश था। उसे उसी वर्ष सेक्यूलर घोषित कर दिया गया। अब एक मात्र कैलासा है, जो घोषित हिंदू राष्ट्र है।
कैलासा के संविधान में लिखा है कि जो भी हिंदू धर्म की प्रैक्टिस करता है और दुनिया में उपेक्षा का दंश झेल रहा है वह इस देश का नागरिक है। यह यहूदियों के इजरायल की तरह ही है।
मैं अपना यह पुरस्कार अपने उन सभी पाठकों/दर्शकों को समर्पित करता हूं, जो सनातन आस्था के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं और मेरे साथ हर हाल में खड़े हैं। धन्यवाद 🙏