अर्चना कुमारी। कावड़ यात्रा के लिए दिल्ली पुलिस ने रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है हालांकि यह अनिवार्य नहीं है । दिल्ली पुलिस ने रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक दिया है। उस पर क्लिक करते हुए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आवेदनकर्ता के फोन पर ओटीपी आ जाएगा। इसके बाद उसे उसे समिट करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें कुछ पर्सनल जानकारी साझा करनी होगी। संबंधित जानकारी भरते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
पुलिस ने बताया कि अगर कोई यात्री रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो वह वेबसाइट kavad.delhipolice.gov.in पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरी कर सकता है। ताकि इमरजेंसी आने पर डाटा बैंक की मदद हासिल की जा सके। इसके अलावा पुलिस ने यातायात और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के दावे किए हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दो साल बाद फिर से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है।
14 जुलाई से 26 तक ट्रैफिक को सुचारू करने के लिये ट्रैफिक पुलिस ने सैकड़ों पुलिसककर्मियों को तैनात किया है और सभी मार्गों पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ सुरक्षा बलों की मौजूदगी सुनिश्चित की है। । सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे एंव ड्रोन से नजर रखी जायेगी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पहली बार मंगलवार को यात्री पंजीकरण व्यवस्था की शुरुआत की ताकि कांवड़ यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस सिस्टम से कांवड यात्रियों की पूरी जानकारी होने से पुलिस को किसी भी परिस्थिति में उन तक तुरंत मदद या सहायता पहुंचाने में आसानी होगी। रजिस्ट्रेशन के जरिए एक डेटाबैंक तैयार हो जाएगा। इसकी मदद से उन्हें कोई सुविधा देने की बात हो या फिर किसी इमरजेंसी की स्थिति जैसे कोई दुर्घटना हो तो भक्तों की डिटेल मौजूद होगी