रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस जियो का रोड मैप पूरी तरह से देश के सामने रख दिया है। अपने 42 वें एजीएम में मुकेश अंबानी द्वारा जियो के प्लान की घोषणा होते ही भारती एयरटेल व आइडिया के शेयर में गिरावट देखा गया। अंबानी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया योजना को समर्पित करते हुए कहा कि वास्तव में गरीब, गांव, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि को डिजिटल किए बिना डिजिटल इंडिया के सपने को साकार नहीं किया जा सकता है। उनके अनुसार, रिलायंस जियो पूरी देश की अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी स्कूलों को जियो के हॉटस्पॉट वाईफाई से जोड़ा जाएगा और विद्यार्थियों को अन्य उपभोक्ताओं की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक डाटा उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि वही देश के भविष्य हैं।
50 रुपए में 1 जीबी डाटा से लेकर 4999 में प्रति महीने 75 जीबी डाटा प्लान की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को पूरे देश में मुफत रोमिंग की सुविधाएं मिलेगी। यही नहीं, जियो टू जियो कॉलिंग की सुविधाएं भी अनलिमिटेड व मुफत रहेंगी। उन्होंने कहा कि कंपनियां आज उपभोक्ताओं से डाटा और कॉलिंग दोनों के पैसे ले रही है, जबकि उपभोक्ताओं को इनमें से किसी एक की सेवा मुफत मिलनी ही चाहिए। जियो कॉलिंग व डाटा में से एक सेवा मुफत प्रदान करेगी।
मुकेश अंबानी के अनुसार, डाटा की कमी से जूझते भारत को डाटा की अधिकता वाला भारत बनाना ही हमारा लक्ष्य है, ताकि डिजिटल वर्ल्ड में देश के किसी नागरिक को डाटा की कमी से न जूझना पड़े। मुकेश अंबानी के अनुसार, मार्च 2017 तक रिलायंस जियो भारत की 90 फीसदी आबादी तक अपनी पहुंच बना लेगी। 18 हजार शहरों और 2 लाख गांवों तक इसकी सेवा का विस्तार मार्च 2017 तक हो जाएगा। सितंबर 5 से रिलायंस जियो सभी देशवासियों के लिए उपलब्ध होगी। कोई भी रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस में जाकर जियो का सिम ले सकता है। 31 दिसंबर तक जियो की सारी सुविधाएं मुफत होंगी। उसके बाद उपभोक्ताओं द्वारा चुने गए प्लान के मुताबिक उन्हें चार्ज देना पड़ेगा।
जानिए Point 2 Point #रिलायंसजियो का पूरा डाटा व व्वाइस कॉलिंग प्लान-
Reliance Jio Offerings:
* Reliance 42nd AGM Mukesh Ambani Says: Jio Is Dedicated To Realising PM Modi’s Digital Movement. Jio-enabled Indians Will Create Whole New Digital Economy.
* Reliance Jio Launch: Will Be Launched On September 5; Commercial Launch On December 31
* Jio Will Ensure Mobile Data Becomes Affordable For The Poors
* Free Data, Voice, Video & Apps For Users From September 5-December 31
* To Connect Most Indian Schools & Colleges With WiFi:
* Rs.149 Monthly Plan Will Offer 0.3 GB 4G Data Free
* Additional 25% Data For Students
* All Plans Will Have Free Voice Calls & Unlimited Messages
* Maximum Monthly Rs.4,999 Plan For Heavy Data Users. 4,999 Monthly Plan Will Give 75 GB Free 4G Data
* Price Point Starting From Rs.19/Day For Occasional Data Users
* Data Tariff At Rs.50/GB
* No More Blackout Days; No Surge Pricing On Busy Days
* Base Rate For Data To Be 1/10 Of Current Market Prices
* Roaming Charges Will Be Zero Within India
* Domestic Voice Calls For Rel Jio Absolutely free
* 4G LTE Smartphone Starting At Rs.2,999; Router At Rs.1,999
* Jio Cinema To Have A Library Of 6,000 Movies
* Reliance’s Jio Plan Mukesh Ambani Says: Reliance Digital Launches A Rs.2,000 Smart Phone Today
* Every Smart Phone In India Will Support 4G LTE Soon
* Mukesh Ambani Says: Jio Will Move India From ‘Data Shortage’ To ‘Data Abundance’
* Will Cover 90% Of India’s Population By March 2017
* Jio’s Network Covers 18,000 Cities & 2 Lakh Villages