अर्नब गोस्वामी ने आज अपना चैनल #Republic ऑन एयर कर दिया। पहले दिन ही अर्नब ने अपनी धमाकेदार एंट्री से बिहार की राजनीती में भूचाल ला दिया! अर्नब ने अपने शो में लालू प्रसाद यादव और डॉन शाहबुद्दीन की कथित ऑडियो टेप सुनाई! जिसमें दो लोगों का वार्तालाप सुना जा सकता है! यह दावा किया जा रहा है कि इनमें एक आवाज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और दूसरी शाहबुद्दीन की है। ऑडियो में शाहबुद्दीन की तरफ से लालू प्रसाद यादव से सीवान के एसपी को हटाने की बात सुनी जा सकती है।
आपने नायक फिल्म में देखा होगा कि मुख्यमंत्री अमरीश पुरी पुलिस को दंगाई पर कार्रवाई करने से मना करता है। ठीक उसी तरह माफिया सरगना शाहबुद्दीन भी लालू को फोन कर सीवान में रामनवमी के दिन हुए दंगे पर कार्रवाई करने से मना करता है। नीतीश सरकार में 80 सीट के साथ लालू का राजद सबसे बड़ा पार्टनर है! समझ लीजिए नीतीश सरकार को कौन चला रहा है? निश्चित रूप से शाहबुद्दीन!
अर्नब ने अपने आज के शो के दौरान यह बताया कि “लालू यादव को पता चल गया था कि वह उन पर मैं एक स्टोरी करने वाला हूँ इसलिए लालू की तरफ से स्टोरी को रुकवाने के लिए उन्हें पिछले चौबीस घंटे में 37 बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।”
अभी लालू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इस खबर से सम्बंधित कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।