अर्चना कुमारी । हिंदुओं को जागृत करने के लिए तथा मजहबी कट्टरता का विरोध करने के लिए संकल्प मार्च का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर मंतर पर संकल्प मार्च आयोजित किया। मार्च में शरीक होने वाले लोगों ने बताया कि मार्च का उद्देश्य मजहबी कट्टरता का विरोध करना है। विहिप का कहना है कि देश संविधान से चलना चाहिए शरीयत या जिहाद से नहीं।
संकल्प मार्च के दौरान वंदे मातरम, जय श्री राम, भारत माता की जय आदि नारे लगाए गए और हिंदुओं को एकजुट का आह्वान किया गया । संकल्प मार्च में लोगों के हाथ में भगवा झंडा और तिरंगा झंडा दिखा जबकि मार्च की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस वालों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि संकल्प मार्च के लिए सशर्त अनुमति प्रदान की गई । मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में समुदाय विशेष द्वारा की गई नृशंस हत्या से हिंदू जनमानस में नाराजगी है। इस बाबत एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश भर के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजधानी में भी दिल्ली पुलिस से इजाजत मिली तो तमाम हिंदू संगठन मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक संकल्प मार्च निकाला और लोगों की मुख्य मांग है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और यह संविधान से ही चलेगा। साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त जितनी जल्दी सजा मिले इसकी वे सरकार से गुजारिश करेंगे। इस मौके पर ज्ञापन सौंपा गया।