दम आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। दम आलू का स्वाद बहुत ही मसालेदार, चटपटा और खुशबू वाला होता है। इसे बनाते समय जो इसकी खुशबू आती है वो सबका मन मोह लेती है। दम आलू को बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने की सभी सामग्री घर पर ही मिल जाती है। आपके घर कोई भी मेहमान आए हो या फिर कुछ हैट कर सब्जी का आनंद आप उठाना चाहते हो , तो आप बहुत ही कम समय मैं दम आलू तैयार कर सकते हैं। दम आलू की एक विशेषता यह है की इसमें ना तो ज्यादा सामग्री लगती है और ना ही ज्यादा समय। फिर देर किस बात की आज बनाते हैं बिलकुल नए तरीके से दम आलू जिसका स्वाद आपको दीवाना बना दे। और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये। धन्यवाद