अर्चना कुमारी महज थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए 15 साल के नाबालिग मनीष की हत्या की गई थी।मामला राजधानी के जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने मंगलवार को एच-3 ब्लॉक इलाके में 15 साल के नाबालिग की सीने में चाकू घोंपकर हत्या करने की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है।
आरोपियों की पहचान अभिषेक (20) नाथू (19) और देव (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। दरअसल करीब एक माह पूर्व मनीष ने अभिषेक के छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया था। उसका बदला लेने के लिए उसने मनीष की हत्या कर दी।
मंगलवार शाम को जहांगीरपुरी में नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मनीष अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहता था। इसके परिवार में पिता दर्शनलाल व अन्य सदस्य हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तीन लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया था। उसके आधार पर पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान के प्रयास करने लगी। इस बीच सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को भलस्वा डेरी इलाके से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार भी कर ली।
आरोपी अभिषक ने बताया कि मनीष ने एक माह पूर्व उसके छोटे भाई को थप्पड़ मारा था। वह काफी समय से मनीष से बदला लेने की फिराक में था। मंगलवार को उसे मौका मिला तो उसने हिसाब बरामद कर दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्तों को राजी किया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है